आमिर ने शूटिंग शुरू होने के तीन महीने पहले से उस हैट को पहनना शुरू कर दिया था। आमिर पर फिल्म में कई दृश्य उस हैट के साथ फिल्माए हैं जो उन्होंने खुद जा कर खरीदा था। उन्हें उस हैट से इतना लगाव हो गया कि शूटिंग के बाद भी वह अक्सर हैट पहन घुमते थे।
धूम 3 इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्म है। जिस तरह फिल्म की स्टारकास्ट है उससे दर्शकों के बीच काफी उत्सुकता है। धूम 3 में आमिर खान, कैटरीना कैफ, अभिषेक बच्चन और उदय चोपड़ा जैसे कलाकार दिखेंगे। यह फिल्म 20 दिसंबर को रिलीज होगी।