कंगना की तारीफ करते हुए संजय गुप्ता ने कहा कि कंगना अपने नेचर से एक बहुत ही खतरनाक और हिंसक लगती हैं। परंतु जिस बखूबी से उन्होंने विद्या के किरदार को निभाया है वह प्रशंसनीय है। उन्होंने खुद को किरदार के प्रति समर्पित कर अपने आपको पूरी तरह किरदार के अनुरूप ढाल लिया।
कंगना इस साल कई अवतारों में नजर आने वाली हैं। फिल्म ‘रज्जो’ में वे दिल्ली की महिला का रोल करेंगी। कृष 3 और करण जौहर की इमरान हाशमी अभिनीत फिल्म ‘उंगली’ में भी कंगना मुख्य किरदार निभा रही हैं।