‘मर्डर 2’ की कामयाबी के बाद जैकलीन फर्नांडिस बॉलीवुड के दिग्गज निर्माता-निर्देशकों की निगाह में आ गई हैं। डेट्स प्रॉब्लम के कारण चित्रांगदा सिंह जब कृष के सीक्वल से अलग हो गईं तो जैकलीन का नाम सबसे पहले राकेश रोशन के दिमाग में आया। फिल्म से जुड़े लोगों का कहना है कि जैकलीन को तुरंत बुलाया गया और रितिक तथा राकेश ने उनसे लंबी बातचीत कर अपनी फिल्म के लिए चुन लिया।
WD |