दीपिका का कहना है कि उन्होंने बैंड बाजा बारात देखी है और उन्हें रणवीर में दम नजर आया है। उनका अभिनय और स्क्रीन प्रजेंस देखते ही बनते हैं। यदि उन्हें मौका मिलता है तो वे रणवीर के साथ काम करना पसंद करेंगी।
रणवीर और रणबीर, इन नामों में जरा-सा फर्क है। शायद एक कारण ये भी हो सकता है जो दीपिका को रणवीर के प्रति आकर्षित करता हो।