2012 में यह युद्ध तब और भड़क गया जब दोनों की फिल्मों 'सन ऑफ सरदार' और 'जब तक है जान' एक ही दिन रिलीज हुई। इसको लेकर काफी घमासान हुआ। हालात तब और बिगड़े जब अजय के खास निर्देशक रोहित शेट्टी को शाहरुख ने साइन कर लिया। रोहित ने शाहरुख को लेकर 'चेन्नई एक्सप्रेस' बनाई जो शाहरुख के करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म साबित हुई। गौरतलब है कि अजय की पत्नी काजोल किंग खान की बहुत अच्छी दोस्त है, लेकिन वे भी दोनों में सुलह नहीं करवा पाई। हालांकि शाहरुख और अजय अक्सर कहते रहे हैं कि उनमें न दोस्ती है और न दुश्मनी।
झलक दिखला जा में सेक्सी सनी लियोन का हॉट डांस (फोटो) खैर, सिंघम रिटर्न्स के सेट पर एक अचंभा हुआ। सूत्रों के मुताबिक मेहबूब स्टुडियो में रोहित अपने प्रिय कलाकार अजय देवगन और करीना कपूर खान के साथ शूटिंग कर रहे थे। बिना बताए अचानक शाहरुख खान सेट पर पहुंच गए। शाहरुख को अचानक अपने बीच पाकर सभी चौंक गए।
सेट पर मौजूद एक सूत्र ने बताया 'शाहरुख को जब पता चला कि रोहित पास ही में शूटिंग कर रहे हैं तो उन्होंने रोहित से मिलने का निर्णय ले लिया। उन्हें पता था कि वहां अजय भी होंगे पर उन्होंने इसकी परवाह नहीं की। चेन्नई एक्सप्रेस के बाद रोहित ने शाहरुख कैम्प में अपनी लिए खास जगह बना ली है। शाहरुख को देख सभी आश्चर्यचकित हो गए। रोहित और करीना से मिलने के बाद अजय देवगन के पास भी शाहरुख गए और दोनों गले मिले। यह देख यूनिट मेंबर्स बहुत खुश हुए।'