यह वाकया तब हुआ जब शरमन जोशी और जावेद जाफरी अपनी फिल्म 'वार छोड़ो ना यार' का प्रमोशन करने बिग बॉस में पहुंचे थे। बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों के कलेक्शन को लेकर बात चल रही थी। शरमन ने सलमान को याद दिलाया कि 'थ्री इडियट्स' की क्रिटिक्स ने 3 स्टार दिए थे, इसके बाद भी वह साल की ब्लॉकबस्टर फिल्म बनी। सलमान ने कहा कि उनकी फिल्मों को क्रिटिक्स की प्रशंसा कभी नहीं मिलती।
तभी सलमान ने अपने अंदाज में कहा कि अभी 'बेशरम' रिलीज हुई, क्रिटिक्स ने फिल्म में डेढ़ स्टार दिए, फिल्म की कलेक्शन के बाद में एक स्टार कम भी कर दिया। सलमान के इस कमेंट के बाद लोग हैरान रह गए। बताया जाता है कि शो के निर्माताओं ने शो के इस हिस्से को प्रसारित नहीं करने का फैसला किया। रणबीर और कैटरीना की बढ़ती नजदीकी कहीं सलमान को खटकने तो नहीं लगी है।