हाल ही में श्रिया ‘गली गली चोर है’ नामक फिल्म में नजर आईं। इसे रूमी जाफरी ने निर्देशित किया है। कहा जा रहा है कि रूमी को श्रिया के नाम की सिफारिश सलमान ने ही की थी। रूमी और सल्लू अच्छे दोस्त हैं। सलमान को लेकर रूमी ने ‘गॉड तुस्सी ग्रेट हो’ नामक फिल्म भी बनाई थी। अपने दोस्त का कहा मानते हुए श्रिया को रूमी ने गली गली चोर है कि हीरोइन बना दिया।
पिछले कुछ वर्षों से श्रिया बॉलीवुड में पैर जमाने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन अब तक उन्हें सफलता नहीं मिली। उन्होंने आवारापन, एक, गली गली चोर है जैसी कुछ फिल्में की, लेकिन सभी असफल रहीं। अब श्रिया ने सलमान कैम्प की शरण ली है।
वैसे भी सलमान को गॉडफादर बनने का शौक है। जरीन खान, कैटरीना कैफ और सोनाक्षी सिन्हा के करियर में सलमान की अहम भूमिका है।