इस रिचर्स में पता चला कि दर्शकों से सोशल नेटवर्किंग पर सबसे ज्यादा प्यार पाने वाले और कोई नहीं बल्कि दबंग सलमान खान हैं। सलमान खान दर्शकों के चहेते स्टार हैं। उनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगातार सफल हो रही हैं। रिचर्स से पता चला है कि फेसबुक पर सलमान के प्रशंसकों की संख्या 74 लाख से अधिक थी जबकि ट्विटर पर उनके 31 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
यू ट्यूब पर सलमान के करीब 60 हजार से ज्यादा वीडियो हैं। सलमान खान के फेसबुक फैन क्लब की पेज संख्या 7 लाख से ज्यादा और ट्विटर पर 5 लाख से अधिक है। गूगल प्लस सलमान के 2 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
सोशल मीडिया पर उनके प्रशंसकों देखकर कहा जा सकता है कि सलमान सोशल नेटवर्किंग साइट पर सबसे चर्चित सेलिब्रिटी हैं। सूत्रों के अनुसार उन्होंने सोशल नेटवर्किंग में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान को भी पछाड़ दिया है।
एस्टेरी एनालीटिक्स के सूत्र ने बताया कि हमने विभिन्न सोशल नेटवर्किंग साइट्स के लाखों पेज स्कैन कर सिने सितारों के बज तथा कन्वरसेशंस की संख्या का पता लगाया। चार चरणों वाली प्रक्रिया को अपनाकर हमें सिंगल स्कोर मिला जिसमें अंत में सलमान खान, शाहरुख खान तथा अमिताभ बच्चन के नाम प्राप्त हुए। इन तीनों में सलमान खान ने सबसे ज्याद अंक प्राप्त कर विजेता बनने का गौरव हासिल किया।
जी सिने अवॉर्ड्स 2013 देखिए 20 जनवरी, रविवार को रात 8 बजे जी टीवी पर।