प्रतिभावान निर्देशक तथा अभिनेता प्रभुदेवा ने इस डांस काम्पिटिशन के बारे में कहा कि वे बेहद ही उत्साहित है इस डांस काम्पिटिशन का चीफ गेस्ट बनकर। उन्होंने कहा कि यह बेहद ही खुशी की बात है कि यह काम्पिटिशन फेस्टीवल में ही होने जा रहा है। फिल्म के बारे में प्रभुदेवा ने कहा कि मेलबोर्न फिल्म फेस्टीवल में ‘रमैया वस्ता वैया’ को प्रस्तुत करना उनके लिए सौभाग्य की बात है।
गौरतलब है कि मेलबोर्न फिल्म फेस्टीवल सात वर्षो से आस्ट्रेलिया में आयोजित किया जा रहा है और इस बार सिनेमा के 100 वर्ष पूर्ण होने की खुशी में कई क्षेत्रीय तथा बड़ी फिल्मों को दिखाया जाएगा। इस फेस्टीवल में भारतीय सिनेमा के कई दिग्गज कलाकार शिरकत करेंगे।
3-22 मई तक चलने वाले इस फिल्म फेस्टीवल में 60 से भी अधिक फिल्मों को दिखाया जाएगा।