नए पोस्टर में दिख रहे नील नितिन मुकेश इससे पहले कभी ऐसे नए अवतार में नहीं दिखे। इस पोस्टर ने नील के इस लुक से उनके प्रशंसकों में फिल्म के लिए व्याकुलता बढ़ गई है। पोस्टर फिल्म में नील के किरदार के पीछे छुपे रहस्य को और गहरा रहा है।
नील भी चाहते हैं कि फिल्म में उनके किरदार का सस्पेंस बना रहे। डिजीटल प्लेटफार्म पर लोग इस पोस्टर की क्रिएटिविटी के बारे में बात कर रहे हैं। '3जी' 15 मार्च को रिलीज होगी। फिल्म की ट्रेलर और पोस्टर्स ने ओडियंस की उत्सुकता फिल्म के लिए बढ़ा दी है।