PVR सेलिब्रेट करने जा रहा आमिर खान का 60वां बर्थडे, आमिर खान : सिनेमा का जादूगर का ट्रेलर हुआ रिलीज

WD Entertainment Desk
रविवार, 9 मार्च 2025 (16:10 IST)
पीवीआर आईनॉक्स, जो भारत की सबसे बड़ी और प्रीमियम सिनेमा एग्ज़ीबिशन कंपनी है, ने हाल ही में एक खास फिल्म फेस्टिवल 'आमिर खान: सिनेमा का जादूगर' का ऐलान किया है। यह फेस्टिवल आमिर खान के भारतीय सिनेमा में दिए गए अनमोल योगदान को सेलिब्रेट करने के लिए रखा गया है। जैसे ही इस फेस्टिवल की घोषणा हुई, दर्शकों में जबरदस्त एक्साइटमेंट देखने को मिली। 
 
आमिर खान, जो अपनी परफेक्शन और दमदार कहानियों के लिए जाने जाते हैं, उनके फिल्मी सफर को फिर से बड़े पर्दे पर देखना किसी ट्रीट से कम नहीं होगा। बॉलीवुड के इस 'सिनेमा के जादूगर' की फिल्मों को फिर से सिनेमाघरों में देखने का मौका दर्शकों के लिए एक यादगार अनुभव बनने वाला है।
 
बढ़ते एक्साइटमेंट के बीच मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई, जहां जावेद अख्तर और PVR के फाउंडर अजय बिजली ने आमिर खान के साथ मिलकर एक दिलचस्प बातचीत की। तीनों दिग्गजों ने मिलकर 'आमिर खान: सिनेमा का जादूगर' का ट्रेलर लॉन्च किया, जिसे देखकर फैंस और भी ज्यादा एक्साइटेड हो गए। 
 
ये खास फिल्म फेस्टिवल 14 मार्च, यानी आमिर खान के बर्थडे से शुरू होकर 27 मार्च तक चलेगा। इस दौरान उनकी कुछ आइकॉनिक फिल्में फिर से बड़े पर्दे पर देखने को मिलेंगी, जो फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगी।
 
आमिर खान के बारे में बात करते हुए जावेद अख्तर ने कहा, इतने सारे किरदार हैं कि मुझे डर है कहीं मैं कुछ भूल न जाऊं। आमिर का जन्म 1965 में हुआ और मैंने भी 1965 में बॉलीवुड में काम शुरू किया था। आमिर ने अपनी पहली फिल्म में मेरे द्वारा लिखी स्क्रिप्ट पर काम किया था। 
 
उन्होंने कहा, मैं पंचगनी में नासिर हुसैन के लिए 'फर्याज़' फिल्म लिख रहा था। तभी मैंने आमिर को देखा और तुरंत नासिर से कहा कि यह लड़का एक स्टार है और इसकी शुरुआत एक रोमांटिक फिल्म से होनी चाहिए। आमिर की पहली फिल्म की स्क्रिप्ट मैंने लिखी थी और मेरे बेटे (फरहान अख्तर) की पहली फिल्म भी आमिर के साथ थी।
 
आमिर खान ने जावेद अख्तर से मजाकिया अंदाज में कहा कि जब उन्होंने फरहान को स्क्रिप्ट सुनने से मना कर दिया था, तो वह जावेद साहब के फोन का इंतजार कर रहे थे। लेकिन जब काफी समय तक फोन नहीं आया, तो उन्हें एहसास हुआ कि फरहान ने शायद अपने पिता से इस बारे में बात ही नहीं की होगी। इसका मतलब था कि फरहान को आमिर पर पूरा भरोसा था और वह सच में उन्हें अपनी फिल्म में चाहते थे।
 
जावेद अख्तर ने कहा, सिर्फ आमिर ही ऐसे किरदारों और कहानियों पर यकीन कर सकते थे। उन्होंने आशुतोष गोवारिकर के साथ फिल्म की, जबकि उनके साथ पहले एक फिल्म फ्लॉप हो चुकी थी। एक नए डायरेक्टर फरहान आपके पास आया, जिसके पास तीन हीरोज़ वाली कहानी थी, और आपने हां कर दी। कोई होश में रहकर 'दंगल' करता? एक बूढ़े आदमी का रोल, जो अपनी ही बेटी से कुश्ती में हार जाता है! हर एक्टर उन्हीं डायरेक्टर्स के साथ काम करता है, जिनकी फिल्में हिट रही हों, लेकिन आप वो रिस्क लेते हैं जो कोई और नहीं ले सकता।
 
'आमिर खान: सिनेमा का जादूगर' का जादू अब देशभर के PVR INOX सिनेमाघरों में छाने वाला है। इस खास फेस्टिवल में फैंस को मौका मिलेगा आमिर खान की सबसे हिट फिल्मों को फिर से बड़े पर्दे पर देखने का। PVR INOX, जो देश की सबसे बड़ी और प्रीमियम सिनेमा चेन है, हमेशा दर्शकों को बेहतरीन एंटरटेनमेंट देने के लिए कुछ नया करता आया है। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

मिनरल वॉटर से धोए जा रहे थे बाल, अखिलेंद्र मिश्रा ने बताया लगान के सेट पर थी 5 स्टार वाली सुविधाएं

41 साल की उम्र में दूसरी बार मां बनने जा रहीं गौहर खान, फैंस संग शेयर की खुशखबरी

ओम पुरी ने पहली पत्नी सीमा कपूर पर लगाया था घटिया आरोप, मिसकैरेज हुआ तो सेक्रेटरी के जरिए भिजवाए 25 हजार रुपए

जाट मूवी रिव्यू: सनी देओल का ढाई किलो का हथौड़ा और सॉरी बोल का झगड़ा

दर्शकों को हंसी के साथ डराने आ रहे श्रेयस तलपड़े और तुषार कपूर, इस‍ दिन रिलीज होगी फिल्म कपकपी

सभी देखें

जरूर पढ़ें

Loveyapa review: मोबाइल की अदला-बदली से मचा स्यापा

देवा मूवी रिव्यू: शाहिद कपूर और टेक्नीशियन्स की मेहनत पर स्क्रीनप्ले लिखने वालों ने पानी फेरा

Sky Force review: एयर फोर्स के जांबाज योद्धाओं की कहानी

आज़ाद मूवी रिव्यू: अमन-साशा की बिगड़ी शुरुआत, क्यों की अजय देवगन ने यह फिल्म

इमरजेंसी मूवी रिव्यू: कंगना रनौट की एक्टिंग ही फिल्म का एकमात्र मजबूत पक्ष

अगला लेख