Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आमिर खान ने किया नई फिल्म 'सितारे जमीन पर' का ऐलान, दर्शकों के चेहरे पर लाएगी हंसी

Advertiesment
हमें फॉलो करें आमिर खान ने किया नई फिल्म 'सितारे जमीन पर' का ऐलान, दर्शकों के चेहरे पर लाएगी हंसी

WD Entertainment Desk

, बुधवार, 11 अक्टूबर 2023 (10:35 IST)
Aamir Khan New Movie Sitaare Zameen Par: भारतीय सिनेमा के क्षेत्र में अपनी अलग तरह की मौजूदगी और काम से इंडस्ट्री के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने इतिहास में अपना नाम दर्ज कराया है। फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' के फ्लॉप होने के बाद आमिर खान ने फिल्मों से ब्रेक ले लिया था। लेकिन अब उन्होंने अपनी नई फिल्म का ऐलान कर दिया है।
 
एक कैंडिड इंटरव्यू के दौरान आमिर खान ने सभी को उत्साहित करते हुए अपने नए प्रोजेक्ट के बारे में बताया। उनके अगले प्रोजेक्ट का नाम 'सितारे जमीन पर' है जिसका थीम 'तारे जमीन पर' से मिलता जुलता है। इस बारे में आगे बात करते हुए आमिर ने कहा, "मैंने इस बारे में सार्वजनिक रूप से बात नहीं की है और अब भी मैं ज्यादा कुछ नहीं कह पाऊंगा। लेकिन मैं टाइटल बता सकता हूं। फिल्म का नाम 'सितारे जमीन पर' है।
 
आमिर खान ने कहा, आपको मेरी फिल्म तारे ज़मीन पर तो याद ही होगी और इस फिल्म का नाम है 'सितारे ज़मीन पर' क्योंकि हम उसी थीम के साथ 10 कदम आगे बढ़ रहे हैं। तारे ज़मीन पर एक इमोशनल फिल्म थी, ये फिल्म आपको खूब हंसाएगी।  उस फिल्म ने आपको रुला दिया था, यह आपका मनोरंजन करेगी। लेकिन थीम वही है इसलिए हमने ये नाम बहुत सोच समझकर रखा है। 
 
एक्टर ने कहा, हम सभी में खामियां हैं, हम सभी की कमजोरियां हैं, लेकिन हम सभी में कुछ खास भी है, इसलिए हम इस विषय को आगे बढ़ा रहे हैं, लेकिन इस बार उस फिल्म में स्पेशल चाइल्ड ईशान का किरदार है। मेरा किरदार ने तारे जमीन पर में ईशान की मदद की थी, लेकिन सितारे ज़मीन पर, वे 9 लड़के मेरी मदद करेंगे जिनकी खुद की समस्याएं हैं। मतलब उसका उल्टा।
 
हालांकि, जो बात 'सितारे ज़मीन पर' को अलग करती है, वह इसका अनोखा हास्यपूर्ण मोड़ है, जो दिल छू लेने वाली कहानी के साथ हास्य का मिश्रण करने का वादा करती है। जैसे-जैसे इस प्रोजेक्ट की प्रत्याशा बढ़ती जा रही है, प्रशंसक उत्सुकता से उस जादू का इंतजार कर रहे हैं जिसे आमिर खान एक बार फिर से पेश करने के लिए तैयार हैं।
Edited By : Ankit Piplodiya

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अमिताभ बच्चन के बंगले का नाम किसने रखा 'प्रतीक्षा'?