Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अमिताभ बच्चन के बंगले का नाम किसने रखा 'प्रतीक्षा'?

Advertiesment
हमें फॉलो करें अमिताभ बच्चन के बंगले का नाम किसने रखा 'प्रतीक्षा'?

WD Entertainment Desk

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन जितने फेमस है उनका ही पॉपुलर उनका बंगला प्रतीक्षा भी है। अमिताभ बच्चन इन दिनों 'कौन बनेगा करोड़पति सीजन 14' होस्ट करते नजर आ रहे हैं। बीते दिनों शो में अमिताभ ने बताया का उनके घर का नाम 'प्रतीक्षा' कैसे पड़ा और किसने रखा। 

 
अमिताभ बच्चन ने बताया था कि उनके पिता हरिवंश राय बच्चन ने उनके घर का नाम प्रतीक्षा रखा था। उन्होंने इसके पीछे की एक दिलचस्प कहानी भी बताई। बिग बी ने कहा, लोग मुझसे पूछते हैं कि आपने अपने घर का नाम 'प्रतीक्षा' क्यों रखा?, लेकिन मैं उन्हें बताता हूं कि इसका नाम उनके पिता ने रखा था। 
 
अमितभा ने कहा, मैंने अपने पिता से सवाल किया था कि आपने 'प्रतीक्षा' नाम क्यों रखा?, तो उन्होंने कहा था कि उनकी एक कविता है, जिसमें एक पंक्ति है कि 'कहते हैं स्वागत सबके लिए हैं पर नहीं हैं किसी के लिए प्रतीक्षा'।
 
गौरतलब है कि 'प्रतीक्षा' जुहू में बच्चन परिवार द्वारा खरीदा गया पहला बंगला है। इसके अलावा इसी क्षेत्र में अमिताभ के दो और बंगले हैं। अमिताभ अपने परिवार के साथ 'जलसा' में रहते हैं। उनका तीसरा बंगला 'जनक' भी है, जिसका उपयोग ऑफिस के रूप में किया जाता है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

यह मजेदार चुटकुला लोटपोट कर देगा आपको : लड़का फरार, प्रोफेसर बेहाल