Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

लापता लेडीज को मिले प्यार और समर्थन पर आमिर खान ने जताई खुशी, कही यह बात

Advertiesment
हमें फॉलो करें लापता लेडीज को मिले प्यार और समर्थन पर आमिर खान ने जताई खुशी, कही यह बात

WD Entertainment Desk

, बुधवार, 17 अप्रैल 2024 (16:35 IST)
Film Laapataa Ladies: किरण राव ने फिल्म 'लापता लेडीज' के साथ बतौर डायरेक्टर अपनी वापसी की है। इस फिल्म को उनके एक्स हसबैंड आमिर खान ने प्रोड्यूस किया है। 'लापता लेडीज' को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। किरण राव ने इस मार्च में रिलीज हुई अपनी फिल्म के बारे में अनोखे अंदाज में खुशी जाहिर की है।
 
किरण राव ने इंस्टाग्राम पर एक प्यारी सी सेल्फी शेयर की है, जिसमें उनके साथ आमिर खान समेत फिल्म के अन्य कास्ट को देखा जा सकता है। सेल्फी में किरण, आमिर और फिल्म की कास्ट रवि किशन, नितांशी गोयल, प्रतिभा रांटा और स्पर्श श्रीवास्तव को साथ में एक खुशनुमा पल साथ में बिताते हुए देखा जा सकता है।
 
webdunia
ऐसे में इस झलक को अपने सोशल मीडिया पर सभी कास्ट मेंबर्स ने रीशेयर किया है, जिससे उनके फैंस के बीच खुशी की लहर देखी जा सकती है।
 
हाल ही में फैंस के साथ बातचीत के दौरान, आमिर खान ने लापता लेडीज को मिले ढेर सारे प्यार और समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया है, और आने वाले समय में इस तरह की और फिल्में बनाने की इच्छा जाहिर की है। उन्होंने दर्शकों और मीडिया से मिलने वाली तारीफों के लिए उनका धन्यवाद दिया और ऐसी ही इमोएक्टफुल फिल्में बनाते रहने की बात कही।
आमिर ने कहा, मैं इस फिल्म का सपोर्ट करने के लिए सभी का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। भविष्य में भी हम ऐसी फिल्में बनाते रहेंगे और मुझे उम्मीद है कि आप हमारा समर्थन करते रहेंगे। इस फिल्म के लिए हमें दर्शकों से जो प्यार मिला है, वह दिल को छू लेने वाला है। इस खास दिन पर मैं दर्शकों और मीडिया का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं।
 
जियो स्टूडियोज द्वारा प्रेजेंटेड लापता लेडीज, एक एंगेज करने वाली फिल्म है जिसमें दो दुल्हनें गलती से ट्रेन में बदल जाती हैं। फिल्म में हम उनकी खुद की खोज की यात्रा देखते हैं। कहा जाए तो यह फिल्म फेमिनिज्म और वूमेन एंपावरमेंट जैसे विषयों की बात करती है।
 
किरण राव द्वारा डायरेक्टेड और आमिर खान और ज्योति देशपांडे द्वारा प्रोड्यूस की गई इस फिल्म में नितांशी गोयल, प्रतिभा रांटा, स्पर्श श्रीवास्तव, छाया कदम और रवि किशन अहम भूमिकाओं में हैं। पिछले साल टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में तारीफ हासिल कर चुकी यह फिल्म, 1 मार्च, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राम नवमी के मौके पर प्रशांत वर्मा की जय हनुमान का पोस्टर हुआ रिलीज