Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ओटीटी और टीवी पर 'लाल सिंह चड्ढा' को मिला भरपूर प्यार, ट्रेंड हुआ #RediscoveringLSC

Advertiesment
हमें फॉलो करें ओटीटी और टीवी पर 'लाल सिंह चड्ढा' को मिला भरपूर प्यार, ट्रेंड हुआ #RediscoveringLSC

WD Entertainment Desk

, शनिवार, 31 दिसंबर 2022 (12:06 IST)
बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान हमेशा अपने करियर के दौरान दर्शकों के लिए कुछ बेहतरीन कंटेंट लेकर सामने आए हैं। 2022 में भी उन्होंने अपने इसी सिद्धांत को फॉलो किया और 'लाल सिंह चड्ढा' जैसी एक शानदार फिल्म दी, जिसने अपने ओटीटी रिलीज और हाल ही में वर्ल्ड टेलीविजन रिलीज के बाद लोगों का दोगुना प्यार हासिल किया है।

 
आमिर खान और करीना कपूर खान स्टारर इस फिल्म का जादू फिर से दर्शकों को पर चला क्योंकि फैमिली ऑडियंस ने फिल्म को फिर से तलाशा और छोटे पर्दे पर भी इसका भरपूर आनंद लिया। सोशल मीडिया पर फिल्म को इस समय #RediscoveringLSC के साथ ट्रेंड किया जा रहा है।
 
webdunia
जबकि कुछ ने लाल सिंह चड्ढा को 'देश की बेस्ट निर्मित फिल्मों में से एक' बताया, तो वहीं दूसरों ने ओटीटी और टेलीविजन पर अपने घरों में आराम से देखने के दौरान इसे सूदिंग और सेटिस्फाइंग इफेक्ट वाली फिल्म कहा।
 
'लाल सिंह चड्ढा' को भारतीय दर्शकों के बीच कई नए प्रशंसक भी मिले, जो सिनेमाघरों में इस फिल्म को देखने से चूक गए। वैसे ये कोई हैरानी की बात नहीं है, क्योंकि आमिर खान हमेशा अपनी फिल्मों के साथ भावनाओं को गहराई से छूने में कामयाब रहे हैं, जो बड़े पैमाने पर दर्शकों के साथ जुड़ी हुई हैं।
 
दिलचस्प बात यह है कि फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज होने पर दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल चुकी है, जहां कुछ ने इसे मास्टरपीस कहा, तो कुछ को ये अपने आप में खास लगी। इन प्रतिक्रियाओं को देखते हुए, यह कहना सही होगा कि दर्शकों को आमिर खान की लाला सिंह चड्ढा से एक बार फिर से प्यार हो गया है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ऋषभ पंत से मिलने अस्पताल पहुंचे अनिल कपूर और अनुपम खेर, बोले- वो फाइटर हैं...