शाहरुख ने ली 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' की साइड, कहा सिनेमा में सबसे बड़ा योगदान

Webdunia
आमिर खान और अमिताभ बच्चन जैसे सुपरस्टार्स की फिल्म 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' फ्लॉप हो गई। हालांकि हर कोई इसके इंतज़ार में था। फिल्म की स्टारकास्ट के अलावा स्क्रिप्ट, बजट सभी कुछ बड़ा था। यह ऐसी फिल्म थी जिसके लिए आमिर खान ने अपने बड़े प्रोजेक्ट्स तक छोड़ दिए थे। लेकिन इस बार ना जाने क्यों, यह फिल्म दर्शकों के दिलों पर राज नहीं कर पाई और इसके लिए दर्शकों के अलावा कई क्रिटिक्स ने भी इस सुपरस्टार्स पर उंगली उठाई। 


 
हालांकि जहां कर कोई आमिर और अमिताभ पर फ्लॉप होने की मुहर लगा रहा है, वहीं इंडस्ट्री में उनके खास भी हैं जो उनके साथ खड़े हैं। इनमें से एक हैं शाहरुख खान। शाहरुख और आमिर की दोस्ती खास है। आमिर ने कुछ समय पहले ही शाहरुख को एक फिल्म के रोल के लिए मनाया था, जिसका ऑफर खुद आमिर को मिला था। अब ऐसे में दोस्ती कैसी है यह तो पता चल ही जाता है। वहीं यह दोनों बॉलीवुड के टॉप 3 खान्स में भी शामिल होते हैं। 


 
शाहरुख ने इस फिल्म की बुराइयों को सुनते हुए एक बयान दिया है। शाहरुख अपने दोस्त के साथ हैं और उन्होंने अपनी बातों में उन्हें लेकर बहुत कुछ अच्छा कहा है। शाहरुख ने कहा कि मैं कुछ कहना चाहता हूं। यह थोड़ा निजी है और मुझे नहीं पता कि यह कहना सही है या नहीं। लेकिन यह ऐसा कुछ है जिसने मुझे दुखी किया है और इसलिए मैं इसे शेयर करना चाहता हूं। 
 
शाहरुख ने कहा कि यहां कुछ ऐसे लोग हैं जिन्होंने वर्षों से सिनेमा के लिए बहुत कुछ किया है। एक फिल्म अच्छी भी हो सकती है, एक फिल्म खराब हो भी सकती है, यहां कोई भी यह दावा नहीं कर सकता कि मैंने दुनिया की सबसे अच्छी फिल्म बनाई है। अमिताभ बच्चन और आमिर ऐसे लोग हैं जिन्होंने सिनेमा को हमेशा बेहतर ही दिया है। 
 
पिछले 10 वर्षों में हिंदी सिनेमा में आमिर ने बहुत साथ दिया है और अमितजी के मामले में तो यह इन वर्षों से भी ज़्यादा है। अब अगर उनकी एक फिल्म उस लेवल तक तक नहीं पहुंची जितनी आपने उम्मीद की थी, तो क्या यह उनके इतने वर्षों से सिनेमा के लिए किए गए कामों को दूर कर देगा? यह दिल तोड़ देने वाला है। इसका मतलब यह नहीं हुआ कि उनकी भावना टूट गई है, वे सभी अब भी उतने ही अद्भुत कलाकार हैं जो शानदार वापसी करेंगे। 
शाहरुख ने दर्शकों और लोगों के लिए भी कहा कि लोगों को थोड़ा कम कठोर होना चाहिए। फिल्म 'स्त्री' शानदार थी और हमें इस तरह की 20,000 फिल्में बनाने की ज़रूरत है। लेकिन मुझे यह भी लगता है कि 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' भी शानदार है। कभी-कभी हम गलत होते हैं, लेकिन आमिर ने कभी ऐसी फिल्म नहीं की है जिसमें उन्होंने अपना बेस्ट ना दिया हो। मैं उन्हें 20 सालों से जानता हूं और यदि कोई ऐसा व्यक्ति है जो आमिर से भी ज़्यादा प्रयास कर सकता है, जो आमिर भी मानते हैं, वह हैं अमितजी।
 
शाहरुख ने आगे कहा कि इन्होंने नए ज़ोनर को पेश करने की कोशिश की है और कभी कभी ऊपर नीचे हो सकता है। लेकिन सच यह है कि हमारे सिनेमा में हमने कभी इंडियाना जोन्स नहीं बनाया है और कम्पेरिज़न छोड़ो यार, हमने पायरेट्स ऑफ कैरेबियन भी नहीं बनाई। इसलिए इस मामले में हमें उनकी तारीफ करना चाहिए। शाहरुख ने वाकई अपने दोस्त का सपोर्ट किया है, साथ ही उनकी बात सच भी है। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

बाफ्टा 2025 से चूकी ऑल वी इमेजिन एज लाइट, बेस्ट फिल्म बनी कॉन्क्लेव, देखिए विनर्स की पूरी लिस्ट

हिंदुस्तानी भाऊ द्वारा लगाए गए आरोपों पर एकता कपूर के वकील ने जारी किया बयान

कानूनी पचड़े में फंसे अमिताभ बच्चन के दामाद निखिल नंदा, आत्महत्या के लिए उकसाने का लगा आरोप

विक्की कौशल की छावा का बॉक्स ऑफिस पर तूफान, पार किया 100 करोड़ का आंकड़ा

साउथ कोरियन एक्ट्रेस किम से रोन का 24 साल की उम्र में निधन, घर में पाई गईं मृत

सभी देखें

जरूर पढ़ें

Loveyapa review: मोबाइल की अदला-बदली से मचा स्यापा

देवा मूवी रिव्यू: शाहिद कपूर और टेक्नीशियन्स की मेहनत पर स्क्रीनप्ले लिखने वालों ने पानी फेरा

Sky Force review: एयर फोर्स के जांबाज योद्धाओं की कहानी

आज़ाद मूवी रिव्यू: अमन-साशा की बिगड़ी शुरुआत, क्यों की अजय देवगन ने यह फिल्म

इमरजेंसी मूवी रिव्यू: कंगना रनौट की एक्टिंग ही फिल्म का एकमात्र मजबूत पक्ष

अगला लेख