Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’ में दिखाया जाएगा बाबरी मस्जिद गिराने का सीन!

हमें फॉलो करें आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’ में दिखाया जाएगा बाबरी मस्जिद गिराने का सीन!
, बुधवार, 23 अक्टूबर 2019 (15:27 IST)
बॉलीवुड में फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की चर्चा जोरों पर है। पहला कारण यह है कि फिल्म 6 ऑस्कर अवॉर्ड जीत चुकी टॉम हेंक्स की हॉलीवुड फिल्म ‘फॉरेस्ट गंप’ (1994) का ऑफिशियल रीमेक है। दूसरा कारण यह कि इसमें लीड रोल आमिर खान कर रहे हैं और फिल्म में आमिर पगड़ी बांधे हुए नजर आएंगे। अब इस फिल्म के बारे में एक और महत्वपूर्ण जानकारी सामने आई है।
 
फिल्म से जुड़े एक सूत्र के अनुसार, देसी ‘फॉरेस्ट गंप’ में भारतीय इतिहास की संवेदनशील घटनाओं को भी दिखाया जाएगा, जैसे ऑपरेशन ब्लूस्टार और अयोध्या में बाबरी मस्जिद का गिराया जाना।
 
सूत्र ने आगे बताया, फॉरेस्ट गंप को हिंदी में बनाने का मुख्य उद्देश्य मूल फिल्म को अपने देश के अनुसार ढाली जाए। भारतीय इतिहास के क्रूर पहलुओं को छिपाया नहीं जा सकता है। उन्हें सावधानी पूर्वक पटल पर लाना होगा। संवेदनशील घटनाओं के तथ्यों को सही से पेश करने के लिए मिस्टर परफेक्शनिस्ट और फिल्म के निर्माता वायाकॉम 18 पटकथा पर प्रसिद्ध इतिहासकारों से सलाह-मशविरा करेंगे।
 

आमिर खान ने अपने जन्मदिन के मौके पर ‘लाल सिंह चड्ढा’ की घोषणा की थी। अतुल कुलकर्णी द्वारा लिखित यह फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ के अद्वैत चंदन द्वारा निर्देशित की जाएगी और इसे वायाकॉम 18 स्टूडियोज और आमिर खान प्रोडक्शंस प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म अगले साल (2020) में क्रिसमस पर रिलीज होगी। फिल्म में उनके साथ करीना कपूर नजर आएंगी।
 
फिल्म में आमिर खान के किरदार के जीवन सफर को दिखाएगा, जिसके लिए हर बार एक नई लोकेशन की जरूरत होगी। इसलिए फिल्म की शूटिंग 100 से ज्यादा स्थानों पर की जाएगी। फिल्म में आमिर खान 4-5 अलग अलग लुक्स में नजर आएंगे। इसकी वजह ये है कि फिल्म में कई दशकों की झलक देखने को मिलेगी। आमिर खान ने फिल्म में अपने किरदार के लिए 20 किलो वजन कम किया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

उधम सिंह की बायोपिक के लिए जमकर मेहनत कर रहे विक्की कौशल, घटाया 13 किलो वजन