आमिर की नहीं चली... श्रद्धा नहीं ये होगी 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' में हीरोइन!

Webdunia
यश राज फिल्म्स वाले आमिर खान और अमिताभ बच्चन को लेकर 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' बना रहे हैं। फिलहाल आमिर अपने रोल की तैयारी कर रहे हैं। लुक के साथ-साथ आमिर फिल्म के संवाद और सीन पर भी शूटिंग के महीनों पहले काम शुरू कर देते हैं। इस फिल्म की हीरोइन कौन होगी? ये प्रश्न लगातार पूछा जा रहा है। 
पहले खबर आई थी कि आमिर खान ने श्रद्धा कपूर का नाम आगे बढ़ाया है। जब शाहरुख और सलमान युवा हीरोइनों के साथ परदे पर इश्क लड़ा रहे हैं तो भला आमिर कैसे पीछे रह सकते हैं? उन्होंने श्रद्धा के नाम की सिफारिश की। अब श्रद्धा और यश राज फिल्म्स के संबंध कैसे है सभी जानते हैं। 
कुछ वर्ष पहले श्रद्धा ने यश राज फिल्म्स का अनुबंध तोड़ कर आशिकी 2 साइन कर ली थी। इसके बाद उनका करियर चमक गया। ये बात आदित्य चोपड़ा भूले नहीं। श्रद्धा के नाम पर उन्होंने पहले तो आपत्ति नहीं ली, लेकिन बाद में उन्होंने श्रद्धा की बजाय इस हीरोइन को चुन लिया। 
कौन है ये हीरोइन... अगले पेज पर

वाणी कपूर को आदित्य चोपड़ा ने ही बॉलीवुड में लांच किया था। 'शुद्ध देसी रोमांस' बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई तो वाणी को आदित्य ने एक बड़ा अवसर दिया। खुद के द्वारा निर्देशित फिल्म 'बेफिक्रे' में वाणी को मौका दिया। इस फिल्म में वाणी ने रणवीर सिंह के साथ इतने किसिंग सीन कर डाले कि फिल्म देखते समय इनकी गिनती करना मुश्किल हो गई। यह फिल्म फूहड़ साबित हुई और दर्शकों ने इसे रिजेक्ट कर आदित्य चोपड़ा की सबसे बकवास फिल्म करार दिया। 
 
कहा जाता है कि आदित्य के सिर पर वाणी को सफल बनाने की धुन सवार है। वे फिर से वाणी को अवसर देना चाहते हैं। इन दिनों आमिर का क्रेज ऐसा है कि उनकी हर फिल्म सफल रहती है। आमिर के साथ जोड़ी बनाकर आदित्य, वाणी को सफल बनाना चाहते हैं। कहा जा रहा है कि उन्होंने 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' के निर्देशक पर वाणी को लेने का दबाव बना दिया है और यह बात लगभग तय हो गई है। हीरोइन को लेकर आमिर और आदित्य आमने-सामने हैं। देखना ये है कि आखिर किसकी चलती है। फिलहाल तो वाणी का दावा मजबूत नजर आ रहा है। 
रितिक करने वाले थे ये फिल्म... पर कैसे आ गए आमिर खान... अगले पेज पर
 

ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान नामक फिल्म पहले रितिक रोशन को ऑफर की गई थी। अमिताभ बच्चन को भी साइन कर लिया गया था। रितिक को स्क्रिप्ट पसंद नहीं आई और उन्होंने कुछ बदलाव करने को कहा। बदलाव कर फिर रितिक को स्क्रिप्ट दिखाई गई। रितिक संतुष्ट नहीं हुए। एक बार फिर परिवर्तन कर रितिक को स्क्रिप्ट दिखाई गई, पर रितिक नाखुश लगे। उन्होंने फिल्म छोड़ दी। अमिताभ बच्चन भी देरी से नाखुश थे और उन्होंने भी फिल्म छोड़ दी। बदलाव कर दोनों को फिर जोड़ा गया, लेकिन रितिक अभी भी संतुष्ट नहीं थे। इसी बीच आमिर खान ने यह‍ स्क्रिप्ट पढ़ी। उन्हें यह पसंद आई। वे फिल्म करने के लिए तैयार हो गए। इस तरह से रितिक की जगह उन्होंने ले ली। 
Show comments

बॉलीवुड हलचल

ब्लैक शॉर्ट ड्रेस में पलक तिवारी का सुपर सिजलिंग लुक, फ्लॉन्ट किया कर्वी फिगर

फोर मोर शॉट्स प्लीज 4 से लेकर फर्जी सीजन 2 तक, फैंस कर रहे इन 5 वेब सीरीज का बेसब्री से इंतजार

एक्शन-कॉमेडी फिल्म में दिखेगा सान्या मल्होत्रा का बोल्ड झन्नाटेदार अवतार, अपने किरदार को लेकर एक्ट्रेस ने कही यह बात

शुरू होने जा रहा इंडियाज गॉट टैलेंट का ऑडिशन, जानिए कब और कहां दे सकेंगे ऑडिशन

वॉर 2 की रिलीज का काउंटडाउन शुरू, मेकर्स ने नए पोस्टर में दिखाई रितिक रोशन, कियारा आडवाणी और जूनियर एनटीआर की झलक

सभी देखें

जरूर पढ़ें

सितारे ज़मीन पर रिव्यू: आमिर खान ने नहीं, इन 10 बच्चों ने लूटी फिल्म की महफिल

बिकिनी क्वीन दिशा या फैशन डीवा कियारा? जानें हॉटनेस और स्टाइल में कौन है आगे

तमन्ना भाटिया: क्या आइटम सॉन्ग्स में सिमट रहा है एक टैलेंटेड अभिनेत्री का करियर?

मैं सिर्फ ट्रॉफी थी: करिश्मा कपूर के पूर्व पति संजय की मौत पर फिर छाए पुराने जख्म

Housefull 5 हिट या फ्लॉप? कितने करोड़ का करना होगा कलेक्शन? जानिए क्यों खतरे में है अक्षय की फिल्म

अगला लेख