Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अपने डूबते करियर को बचाने के लिए इस हॉलीवुड फिल्म के रीमेक में काम करेंगे आमिर खान

आमिर खान सुपरहिट हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गंप के हिंदी रीमेक में काम करेंगे

Advertiesment
हमें फॉलो करें Aamir Khan
बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की आखिरी रिलीज फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी। बिग बजट की इस फिल्म से दर्शकों को काफी अम्मीदें थीं लेकिन इसने सभी को निराश किया। आमिर खान अब 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' के गम से बाहर आ चुके हैं।


जानकारी के मुताबिक आमिर खान ने अभी महाभारत को ठंडे बस्ते में डाल दिया है और अब एक मशहूर हॉलीवुड फिल्म का हिंदी रीमेक बनाएंगे। इस हॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म का नाम है 'फॉरेस्ट गंप'। ये फिल्म अमेरिका में सन 1994 में रिलीज हुई थी। फिल्म में हॉलीवुड स्टार टॉम हैंक ने लीड रोल प्ले किया था।
 
खबरों के अनुसार आमिर खान ने 'फॉरेस्ट गपं' के हिन्दी रीमेक की तैयारी शुरू कर दी है, जिसका ऐलान मीडिया में जल्द ही किया जाएगा। आमिर को उम्मीद है कि ये फिल्म भारत में भी अच्छा बिजनेस करेगी। 
 
webdunia
फॉरेस्ट गंप एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है जो एक लो आई क्यू वाले शख्स की दास्तां सुनाती है। जिस साल यह रिलीज हुई थी, उस साल इससे ज्यादा कमाई किसी भी फिल्म ने नहीं की थी। फिल्म को 6 एकेडमी अवॉर्ड्स मिले थे, जिनमें बेस्ट फिल्म, बेस्ट एक्टर और बेस्ट डायरेक्टर शामिल थे।
 
ठग्स ऑफ हिंदोस्तान की असफलता के बाद आमिर अगले प्रोजेक्ट का चुनाव बड़ी ही सावधानी से कर रहे हैं। आमिर खान का नाम गुलशन कुमार की बायोपिक 'मोगुल', 'ओशो बायोपिक' और 'महाभारत' जैसे प्रोजेक्ट्स के साथ भी जुड़ चुका है लेकिन किसी पर भी आधिकारिक मुहर नहीं लग पायी है। आमिर खान चाहते हैं कि वो जल्द ही एक सफल फिल्म से बॉक्स ऑफिस पर वापसी कर लें।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नीतू कपूर के बारे में आलिया भट्ट ने कही खास बात