Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आमिर खान ने निभाया जिम्मेदार नागरिक होने का कर्तव्य, शूटिंग से ब्रेक लेकर वोट देने पहुंचे दिल्ली से मुंबई

Advertiesment
हमें फॉलो करें आमिर खान ने निभाया जिम्मेदार नागरिक होने का कर्तव्य, शूटिंग से ब्रेक लेकर वोट देने पहुंचे दिल्ली से मुंबई

WD Entertainment Desk

, सोमवार, 20 मई 2024 (15:38 IST)
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण में 20 मई को मुंबई में वोटिंग चल रही है। आम नागरिकों के साथ ही बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए पोलिंग बुथ पर पहुंच रहे हैं। कई सेलेब्स की वोटिंग के बाद तस्वीरें सामने आ रही है। 
 
बॉलीवुड सुपरस्टार भी वोट डालने के लिए दिल्ली में चल रही अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग से ब्रेक लेकर मुंबई पहुंचे हैं। देश के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक होने के बावजूद, आमिर खान वो शख्स हैं जो हमेशा अपने देश के प्रति कर्तव्य और जिम्मेदारी का पालन करते हैं। 
 
webdunia
'पानी फाउंडेशन' और उनके शो 'सत्यमेव जयते' के जरिए, आमिर खान ने समाज और देश के कल्याण के लिए अनेक काम किए हैं। इसका एक हालिया उदाहरण तब देखने को मिला जब आमिर खान, जो अपनी क्रिसमस 2024 रिलीज होने वाली फिल्म 'सितारे जमीन पर' की शूटिंग के लिए दिल्ली में थे, वह अपने बिजी शेड्यूल से ब्रेक लेकर वोट देने के लिए मुंबई वापस आए। 
 
आमिर खान एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में शूटिंग के समय से ब्रेक लेकर वोटिंग ड्यूटी को पूरा करने आए हैं। हर वोटिंग एयर और इलेक्शन सेशन, के दौरान आमिर खान ने अपने वोट डाले हैं और अपने कर्तव्य को ईमानदारी से निभाकर एक बड़ा उदाहरण भी सेट किया है।
 
वर्क फ्रंट पर, आमिर खान, जिन्होंने अपने आमिर खान प्रोडक्शंस के जरिए किरण राव द्वारा निर्देशित खूबसूरत फिल्म 'लापता लेडीज' से लोगों को एंटरटेन किया, और हाल में 'सितारे ज़मीन पर' की शूटिंग कर रहे हैं, जो क्रिसमस 2024 को रिलीज होने वाली है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

परिवार से अपने हक के लिए भिड़ेंगे अमन मिश्रा, गुल्लक सीजन 4 का ट्रेलर रिलीज