Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

फिल्म रुसलान का ट्रेलर हुआ रिलीज, जबरदस्त एक्शन करते दिखे आयुष शर्मा

Advertiesment
हमें फॉलो करें फिल्म रुसलान का ट्रेलर हुआ रिलीज, जबरदस्त एक्शन करते दिखे आयुष शर्मा

WD Entertainment Desk

, शुक्रवार, 5 अप्रैल 2024 (17:02 IST)
Film Ruslaan Trailer: बॉलीवुड एक्टर आयुष शर्मा जल्द ही एक्शन थ्रिलर फिल्म 'रुसलान' में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में आयुष शर्मा का एक्शन अवतार देखने को मिलने वाला है। हाल ही में इस फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हुआ है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही इंटरनेट पर छा गया है। 
 
ट्रेलर की शुरुआत एक डायलॉग से होती है, 'हर इंसान अपनी जिंदगी में कोई तो जंग लड़ता है। मगर जब लड़ाई अपनी पहचान की हो, या तो वो सबकुछ हार जाता है या अपना नाम सबकी जुबां पर छोड़ जाता है।' इसके बाद आयुष शर्मा की एंट्री होती है। फिल्म में वह दो जिंदगी जीते दिख रहे हैं। 
 
दुनिया के सामने आयुष शर्मा एक म्यूजिक टीजर हैं, लेकिन ह‍कीकत में वह सीक्रेट ऑफिसर हैं। फिल्म में जगपति बाबू आयुष के पिता का किरदार निभा रहे हैं, जो पुलिस ऑफिसर रह चुके हैं। ट्रेलर में आयुष शर्मा जबदस्त एक्शन करते दिख रहे हैं। 
 
webdunia
ट्रेलर में आखिर में आयुष शर्मा अपने पिता से कहते हैं, थक गया हूं डैड ये पहचान छुपाते-छुपाते। आप और मैं दोनों ये बात जानते हैं कि अगर ये दाग मिटाना है तो मुझे यूनिफॉर्म तो पहननी पड़ेगी, ताकि आप और मैं दोनों सिर उठाकर जी सकें। वहीं ट्रेलर में सुनील शेट्टी की झलक भी देखने को मिल रही है। 
 
फिल्म 'रुसलान' को करण ललित बुटानी ने निर्देशित किया है। वहीं, केके राधामोहन ने इसे प्रोड्यूस किया है। फिल्म में आयुष शर्मा के साथ सुश्री मिश्रा नजर आएंगी। यह फिल्म 26 अप्रैल 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

फिल्म किल का धमाकेदार टीजर रिलीज, एक्शन अवतार में दिखे लक्ष्य लालवानी