Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

रिलीज हुआ अभिमन्यु दासानी की डेब्यू फिल्म 'मर्द को दर्द नहीं होता' का ट्रेलर

Advertiesment
हमें फॉलो करें रिलीज हुआ अभिमन्यु दासानी की डेब्यू फिल्म 'मर्द को दर्द नहीं होता' का ट्रेलर
अभिनेत्री भाग्यश्री के बेटे अभिमन्यु दासानी फिल्म 'मर्द को दर्द नहीं होता' से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। रोनी स्क्रूवाला की आरएसवीपी ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसित इस एक्शन कॉमेडी फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया है।
 
दर्द को महसूस न करने वाले शख्स को पर्दे पर पेश करते हुए, ट्रेलर में पावर पैक एक्शन और गुदगुदाने वाली कॉमेडी का जबरदस्त संगम है। नायक, नायिका और खलनायक को पेश करते हुए ट्रेलर में उरी: सर्जिकल स्ट्राइक का कनेक्शन भी दिखाया गया है। ट्रेलर की शुरुआत से लेकर आखिरी सीन तक एंटरटेनिंग है, जिससे यह साफ है कि यह फिल्म एंटरटेनमेंट का फुल पैकेज लेकर दर्शकों के सामने आने वाली है। 
 
webdunia
इससे पहले अभिमन्यु दासानी पर आधारित कंटेंट की एक श्रृंखला को न केवल दर्शकों से अपार प्रेम और उत्साह प्राप्त हुआ, बल्कि फिल्म बिरादरी भी इसकी सरहाना करते हुए नज़र आई थी। निर्माताओं ने दर्शकों को लुभाते हुए कई पोस्टर के साथ विभिन्न पात्रों और उनके विविध पहलुओं को पेश किया है जिसे काफी पसंद किया गया है।
 
webdunia
मामी फिल्म फेस्टिवल में इसकी स्क्रीनिंग के दौरान फिल्म को स्टैंडिंग ओवेशन के साथ सरहाया गया था और इसी के साथ फिल्म रिलीज से पहले ही सुर्खियों में छाई हुई है। एक दुर्लभ बीमारी से पीड़ित एक लड़के की असामान्य कहानी को दर्शाते हुए फिल्म 'मर्द को दर्द नहीं होता' टीआईएफएफ में मिडनाइट मैडनेस अवॉर्ड जीत चुकी है।
 
अभिमन्यु दासानी और राधिका मदान फिल्म के मनोरंजक एक्शन दृश्यों में मार्शल आर्ट के साथ एक्शन का तड़का लगाते हुए दिखाई देंगे। जबकि गुलशन देवैया फिल्म में विलेन और मार्शल आर्ट विशेषज्ञ की दोहरी भूमिका में नजर आएंगे। यह फिल्म 21 मार्च 2019 को रिलीज होने के लिए तैयार है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बदला : फिल्म समीक्षा