Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अक्षय कुमार की सूर्यवंशी में हुई इस खतरनाक विलेन की एंट्री

Advertiesment
हमें फॉलो करें अक्षय कुमार की सूर्यवंशी में हुई इस खतरनाक विलेन की एंट्री
बॉलीवुड के मशहुर डायरेक्टर रोहित शेट्टी कॉप ड्रामा फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। अजय देवगन के साथ सिंघम, सिंघम रिटर्न्स और रणवीर सिंह के साथ सिम्बा जैसी ब्लॉकबस्टर कॉप ड्रामा फिल्में देने के बाद अब रोहित शेट्टी अक्षय कुमार के साथ सूर्यवंशी लेकर आ रहे हैं।


रोहित की फिल्मों में जितना अहम रोल हीरो का होता है उतना ही अहम रोल विलेन का होता है। पहले खबर आ रही थी कि इस फिल्म में खलनायक के रोल के लिए सोनू सूद का नाम सामने आ रहा थ। लेकिन अब किसी दूसरे खतरनाक विलेन की एंट्री इस फिल्म में हो चुकी है।
 
webdunia
Photo Credit- Twitter
खबरों के अनुसार अक्स, गुलाल और मॉम जैसी फिल्मों में नेगेटिव किरदार निभा चुके अभिमन्यु सिंह इस फिल्म में अक्षय कुमार से टक्कर लेते हुए नजर आने वाले हैं। अभिमन्यु सिंह अभी तक कई फिल्मों में नेगेटिव किरदार निभा चुके हैं।

अभिमन्यु ने एक इंटरव्यू में कहा कि 'रोहित सर ने मुझे तमिल एक्शन थ्रिलर फिल्म थीरान देखकर पसंद किया। उस फिल्म में मैं एक विलेन के किरदार में था, जिसमे कुछ-कुछ हीरो जैसे लक्षण भी थे। फिल्म को देखने के बाद रोहित सर इतने खुश हुए कि उन्होंने मुझे कॉल कर कहा बधाई हो तुमको फिल्म सूर्यवंशी में काम मिल गया है। 
 
webdunia
फिल्म सूर्यवंशी में अपने किरदार के बारे अभिमन्यु ने कहा कि 'मेरा किरदार बहुत ही अप्रत्याशित और घातक है, जिसने देश के सभी पुलिसवालों के खिलाफ एक जंग छेड़ रखी है। अक्षय के साथ पहले दिन की शूटिंग अद्भुत थी और उन्हें उसी दिन कुछ महत्वपूर्ण सीक्वेंस पूरे करने थे।
 
सूर्यवंशी आतंकवाद के खिलाफ होगी और इसमें अक्षय कुमार एक एटीएस ऑफिसर वीर सूर्यवंशी का रोल करेंगें। इस फिल्म में अक्षय कुमार के अपोजिट कैटरीना कैफ को साइन किया जा चुका है। वहीं अक्षय की मां के किरदार के लिए कुछ दिन पहले ही बधाई हो एक्ट्रेस नीना गुप्ता को साइन किया गया है। यह फिल्म साल 2020 में ईद के दौरान रिलीज होगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दीपिका पादुकोण पहुंची अपने एक्स बॉयफ्रेंड रणबीर के पिता ऋषि कपूर से मिलने, नीतू कपूर ने यूं जताई खुशी