Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

प्रोड्यूसर संग अभिषेक बनर्जी की हो गई थी तीखी बहस, स्टोलन छोड़ने का मना लिया था मन

Advertiesment
हमें फॉलो करें Abhishek Banerjee

WD Entertainment Desk

, बुधवार, 11 जून 2025 (17:10 IST)
बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बनर्जी इन दिनों अपनी फिल्म 'स्टोलन' को लेकर सुर्खियों में हैं। कई फिल्म फेस्टिवल में सराहाना मिलने के बाद यह फिल्म हाल ही में प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई है। अभिषेक बनर्जी इस फिल्म के एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर भी है। 
 
हाल ही में अभिषेक बनर्जी ने बताया कि फिल्म ‘स्टोलन’ के एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर होने के नाते उनके फिल्म के निर्माता गौरव ढींगरा से कुछ क्रिएटिव मतभेद हो गए थे, जिस वजह से उन्होंने प्रोजेक्ट छोड़ने तक का मन बना लिया था।
 
webdunia
अभिषेक बनर्जी ने बताया, सच कहूं तो जब मैंने पहली बार स्टोलन की स्क्रिप्ट पढ़ी, तो कहानी और किरदार बहुत अच्छे लगे, लेकिन मुझे लगा कुछ क्रिएटिव चीज़ें थीं जिन्हें और गहराई से समझने की ज़रूरत थी। खासकर किरदार की इमोशनल जर्नी को लेकर। मैं ऐसा कलाकार हूं जिसे अपने किरदार में पूरी तरह यकीन होना चाहिए, और जब तक मैं उसे महसूस नहीं करता, मैं उसे निभा नहीं सकता।

बॉलीवुड के ताजा अपडेट जानने के लिए क्लिक करें 
 
अभिषेक ने कहा, गौरव और मेरे बीच इसको लेकर काफी गरमागरम बहस हुई। मैं इस बात पर अड़ा हुआ था कि अगर हम कुछ खास बनाना चाहते हैं, तो हमें शूटिंग शुरू होने से पहले इन बातों को सुलझाना होगा। मैं मुश्किलें नहीं खड़ी कर रहा था, बस चाहता था कि फिल्म बेस्ट बने। 
 
webdunia
उन्होंने बताया, मैं गौरव की उस बात के लिए हमेशा इज्जत करूंगा जो उन्होंने इसके बाद किया। उन्होंने बात को नज़रंदाज़ करने की बजाय दिल्ली आकर मुझसे मुलाकात की। उन्हें पता चला मैं एक इवेंट में हूं, तो वे वहीं मुझसे मिलने आए। हम दोनों ने आमने-सामने बैठकर हर पॉइंट, हर डाउट पर बात की। उन्होंने धैर्य से मेरी सारी बातें सुनीं और हम दोनों ने मिलकर उन मतभेदों को सुलझाया। 
 
अभिषेक ने कहा, उन्होंने मुझे सुना, और ये इस इंडस्ट्री में कम ही देखने को मिलता है। यहां इगो की बजाय फिल्म को बेस्ट बनाने की बात थी। मुझे लगता है बेहतरीन कोलैबोरेशन इसी तरह के क्रिएटिव डिफरेंसेज़ से बनते हैं। जहां ईमानदार बातचीत होती है और अंत में कुछ ऐसा बनता है जो पहले से भी ज़्यादा अच्छा होता है। गौरव ने एक्स्ट्रा माइल जाकर हमारी विज़न को एक किया, इसके लिए मैं उनका शुक्रगुज़ार हूं। तभी मैंने ‘हां’ कहा और पूरी तरह फिल्म में जुट गया। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सिल्वर शिमरी ड्रेस में राशा थडानी का बोल्ड अंदाज, फ्लॉन्ट किया कर्वी फिगर