'आदिपुरुष' के पोस्टर में बिना जनेऊ दिखे राम, सीता की मांग में नहीं है सिंदूर, मचा बवाल, मेकर्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज

WD Entertainment Desk
बुधवार, 5 अप्रैल 2023 (14:48 IST)
साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म 'आदिपुरुष' अपने टीजर रिलीज के बाद से ही विवादों में घिरी है। बीते दिनों 'आदिपुरुष' का टीजर रिलीज किया गया था, जिसके बाद फिल्म के वीएफएक्स का जमकर मजाक उड़ाया गया था। इसके बाद मेकर्स ने फिल्म में बदलाव करने के लिए इसकी रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया था। अब रामनवमी के मौके पर 'आदिपुरुष' का नया पोस्टर मेकर्स ने जारी किया है।

 
इस पोस्टर में प्रभास भगवान राम, कृति सेनन माता सीता और सनी सिंह लक्ष्मण के किरदार में नजर आ रहे हैं। लेकिन फिल्म का नया पोस्टर रिलीज होते ही, कलाकारों के लुक को लेकर फिर विवाद शुरू हो गया है। इस पोस्टर पर लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप लग रहे हैं। 
 
'आदिपुरुष' के पोस्टर को लेकर विवाद इतना बढ़ गया है कि फिल्म के निर्देशक ओम राउत, प्रोड्यूसर भूषण कुमार और एक्टर्स पर मुंबई के साकीनाका पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करा दी गई है। इसके बाद सभी के खिलाफ आईपीसी की धारा 295 (A), 298, 500, 34 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। शिकायतकर्ता का कहना है कि फिल्म के पोस्टर में हिंदू धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचाया है।
 
सनातम धर्म के प्रचारक दीनानाथ तिवारी ने मुंबई हाईकोर्ट के वकील आशीष राय और पंकज मिश्रा के जरिए यह शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में कहा गया है कि पवित्र ग्रंथ रामचरितमानस से मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की बायोग्राफी पर 'आदिपुरुष' बनाया गया है। भगवान राम को रामचरितमानस में जिस तरह से दिखाया और बताया गया है, उसके उलट ही 'आदिपुरुष' के नए पोस्टर में दिखाने की कोशिश हुई है।
 
शिकायतकर्ता ने बताया कि फिल्म आदिपुरुष के रिलीज पोस्टर में रामायण के सभी एक्टर्स को बगैर जनेऊ धारण किए दिखाया गया है, जो कि गलत है। वहीं पोस्टर में कृति सेनन को अविवाहित महिला के तौर पर बगैर सिंदूर के दिखाया गया है। फिल्म निर्माता, निर्देशक और कलाकारों ने ऐसा जानबूझकर किया है। आदिपुरुष के पोस्टर में हिंदू धर्म का अपमान किया है। 
 
बता दें कि फिल्म 'आदिपुरुष' में प्रभास भगवान राम, कृति सेनन माता सीता और सैफ अली खान लंकेश के किरदार में नजर आने वाले हैं। फिल्म का निर्देशन ओम राउत ने किया है। 'आदिपुरुष' 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। 
Edited By : Ankit Piplodiya

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

बैटल ऑफ गलवान में हुई चित्रागंदा सिंह की एंट्री, पहली बार सलमान खान संग शेयर करेंगी स्क्रीन

प्राइम वीडियो पर हुआ 'जीरो से रिस्टार्ट' का ग्लोबल प्रीमियर, दिखेगा विधु विनोद चोपड़ा की जिंदगी और सिनेमा का अनकहा सफर

कौन हैं असम की अर्चिता फुकन? अमेरिकी एडल्ड स्टार संग तस्वीर शेयर करके मचाई सनसनी

पाकिस्तानी एक्ट्रेस हुमैरा असगर का सड़ी-गली हालत में मिला था शव, पिता ने डेड बॉडी लेने से किया इंकार

29 सेलेब्स पर ईडी ने कसा शिकंजा, सट्टेबाजी एप्स को प्रमोट करने का लगा आरोप

सभी देखें

जरूर पढ़ें

सितारे ज़मीन पर रिव्यू: आमिर खान ने नहीं, इन 10 बच्चों ने लूटी फिल्म की महफिल

बिकिनी क्वीन दिशा या फैशन डीवा कियारा? जानें हॉटनेस और स्टाइल में कौन है आगे

तमन्ना भाटिया: क्या आइटम सॉन्ग्स में सिमट रहा है एक टैलेंटेड अभिनेत्री का करियर?

मैं सिर्फ ट्रॉफी थी: करिश्मा कपूर के पूर्व पति संजय की मौत पर फिर छाए पुराने जख्म

Housefull 5 हिट या फ्लॉप? कितने करोड़ का करना होगा कलेक्शन? जानिए क्यों खतरे में है अक्षय की फिल्म

अगला लेख