'आदिपुरुष' के पोस्टर में बिना जनेऊ दिखे राम, सीता की मांग में नहीं है सिंदूर, मचा बवाल, मेकर्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज

WD Entertainment Desk
बुधवार, 5 अप्रैल 2023 (14:48 IST)
साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म 'आदिपुरुष' अपने टीजर रिलीज के बाद से ही विवादों में घिरी है। बीते दिनों 'आदिपुरुष' का टीजर रिलीज किया गया था, जिसके बाद फिल्म के वीएफएक्स का जमकर मजाक उड़ाया गया था। इसके बाद मेकर्स ने फिल्म में बदलाव करने के लिए इसकी रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया था। अब रामनवमी के मौके पर 'आदिपुरुष' का नया पोस्टर मेकर्स ने जारी किया है।

 
इस पोस्टर में प्रभास भगवान राम, कृति सेनन माता सीता और सनी सिंह लक्ष्मण के किरदार में नजर आ रहे हैं। लेकिन फिल्म का नया पोस्टर रिलीज होते ही, कलाकारों के लुक को लेकर फिर विवाद शुरू हो गया है। इस पोस्टर पर लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप लग रहे हैं। 
 
'आदिपुरुष' के पोस्टर को लेकर विवाद इतना बढ़ गया है कि फिल्म के निर्देशक ओम राउत, प्रोड्यूसर भूषण कुमार और एक्टर्स पर मुंबई के साकीनाका पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करा दी गई है। इसके बाद सभी के खिलाफ आईपीसी की धारा 295 (A), 298, 500, 34 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। शिकायतकर्ता का कहना है कि फिल्म के पोस्टर में हिंदू धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचाया है।
 
सनातम धर्म के प्रचारक दीनानाथ तिवारी ने मुंबई हाईकोर्ट के वकील आशीष राय और पंकज मिश्रा के जरिए यह शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में कहा गया है कि पवित्र ग्रंथ रामचरितमानस से मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की बायोग्राफी पर 'आदिपुरुष' बनाया गया है। भगवान राम को रामचरितमानस में जिस तरह से दिखाया और बताया गया है, उसके उलट ही 'आदिपुरुष' के नए पोस्टर में दिखाने की कोशिश हुई है।
 
शिकायतकर्ता ने बताया कि फिल्म आदिपुरुष के रिलीज पोस्टर में रामायण के सभी एक्टर्स को बगैर जनेऊ धारण किए दिखाया गया है, जो कि गलत है। वहीं पोस्टर में कृति सेनन को अविवाहित महिला के तौर पर बगैर सिंदूर के दिखाया गया है। फिल्म निर्माता, निर्देशक और कलाकारों ने ऐसा जानबूझकर किया है। आदिपुरुष के पोस्टर में हिंदू धर्म का अपमान किया है। 
 
बता दें कि फिल्म 'आदिपुरुष' में प्रभास भगवान राम, कृति सेनन माता सीता और सैफ अली खान लंकेश के किरदार में नजर आने वाले हैं। फिल्म का निर्देशन ओम राउत ने किया है। 'आदिपुरुष' 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। 
Edited By : Ankit Piplodiya

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

Raid 2 का तीसरे हफ्ते भी बॉक्स ऑफिस पर कायम है राज, Housefull 5 से पहले बना रहेगा बादशाह?

दीपिका को मिली 'स्पिरिट' से विदाई, अब प्रभास के साथ दिखेगी ये साउथ ब्यूटी!

भूल चूक माफ रिव्यू: राजकुमार राव की ये नई फिल्म आपको बोरियत के टाइम लूप में फंसा देगी

केसरी वीर से पूरा हुआ सूरज पंचोली का सपना, निभाना चाहते थे वॉरियर का किरदार

कियारा आडवाणी का 'सीक्रेट बिकिनी लुक' War 2 में हुआ वायरल, क्या सच में CGI का इस्तेमाल हुआ?

सभी देखें

जरूर पढ़ें

किशोर कुमार का दिल टूटा, मिथुन ने मौका लपका: योगिता बाली के प्यार की इस दास्तां में है बॉलीवुड ड्रामा का पूरा तड़का

कियारा का बिकिनी लुक देख फैंस के छूटे पसीने, War 2 में दिखाया हॉटनेस और परफेक्ट फिगर का जलवा

रेखा से तथाकथित शादी, 3 टूटे रिश्ते और अधूरी फिल्म: विनोद मेहरा की जिंदगी की अनकही कहानी

वायरल गर्ल मोनालिसा का मॉडर्न लुक देख खुली रह जाएंगी आंखें, डायमंड ज्वेलरी पहन कराया फोटोशूट

ब्लैक डीपनेक ड्रेस में तमन्ना भाटिया का बोल्ड अंदाज, देखिए तस्वीरें

अगला लेख