Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

दृश्यम प्ले ने रिलीज किया एक और दिल छू लेने वाला ट्रैक 'गलतियां'

Advertiesment
हमें फॉलो करें दृश्यम प्ले ने रिलीज किया एक और दिल छू लेने वाला ट्रैक 'गलतियां'
, शुक्रवार, 29 जुलाई 2022 (17:27 IST)
दृश्यम प्ले अपना एक और ओरिजिनल सिंगल 'गलतियां' लेकर आया है। ये गाना दिल को छू लेने की गारंटी देता है। कोलकाता फिल्म फेस्टिवल में दो प्रतिष्ठित पुरस्कार जीतने के बाद जिसमें 'फकीरी' ​​के लिए बेस्ट म्यूजिक और 'रंगरेजिया' के लिए बेस्ट म्यूजिक वीडियो शामिल है, अब ये म्यूजिक लेबल पावरफुल पोइटरी, शानदार आवाज और यंग म्यूजिशियन के साथ 'गलतियां' लेकर आया है। 

 
इस गाने को दीपाली साठे ने कंपोज किया हैं और सावेरी वर्मा ने लिखा हैं, जिन्होंनें लोकप्रिय 'आमे जे तोमर' के लीरिक्स दिए थे। बता दें, 'गलतियां' एक बच्चे को खो देने वाले एक युवा जोड़े की दिल टूटने वाली कहानी है। इस गाने के जरिए उनके इस दर्द से उबरने की कहानी को खूबसूरती के साथ दर्शाया गया है। प्रज्ञान चतुर्वेदी द्वारा निर्देशित इस म्यूजिक वीडियो में ओटीटी के फेवरेट आसिफ खान और लीला लुल्ला हैं, जिनके प्रदर्शन से आपकी आंखें नम हो जाएंगी।
 
इस गाने पर बात करते हुए निर्माता मनीष मुंद्रा कहते हैं, दृश्यम प्ले का उद्देश्य स्टीरियोटिपिकल बॉलीवुड म्यूजिक से अलग होना और नए पेशेवर संगीतकारों, गीतकारों और गायकों और मीनिंगफुल सिनेमा के बीच की खाई को खत्म करना है। 'गलतियां' एक ऐसी पेशकश है जो कुछ सुपरटैलेंटेड म्यूजिशियन्स को एक साथ लाता है, जो न केवल अपने टैलेंट को शोकेस कर रहें है बल्कि ऐसा करते हुए एक कम्पेलिंग कहानी भी बताते हैं।
 
सिंगर मोहन कन्नन कहते हैं, गलतियां एक प्यारा गीत है और यह मेरे लिए 3 बेहद प्रतिभाशाली लोगों के साथ और उनमें से हर के साथ पहली बार काम करने का एक शानदार अवसर था। सावेरी एक शानदार लिरिसिस्ट हैं जिनका काम मुझे लंबे समय से पसंद है और दीपाली एक सुपर टैलेंटेड सिंगर हैं और यह गाना इस फैक्ट को दर्शाता है कि वह खूबसूरती से कंपोज भी करती हैं। इसमें एक्स्ट्रा बोनस वनिक्की थी, जो कि दृश्यम प्ले की युवा सुपरस्टार हैं।
 
आसिफ खान कहते हैं, 'गलतियां' कई वजहों से मेरे लिए बेहद खास है। जबकि यह मेरे म्यूजिक वीडियो की शुरुआत का प्रतीक है, मोहन कानन और राहुल मलिक जैसे कुछ अविश्वसनीय रूप से प्रतिभाशाली नाम इस ट्रैक से जुड़े हैं और मैं वास्तव में उनके काम की प्रशंसा करता हूं। 'गलतियां' गहरा, मीनिंगफुल और एक ऐसा गाना है जिस पर मुझे व्यक्तिगत रूप से गर्व है। मैं दृश्यम में टीम के साथ ऐसे कई प्रोजेक्ट्स पर काम करने के लिए उत्सुक हूं।
 
दृश्यम प्ले मनीष मुंद्रा और वनिक्की त्यागी द्वारा निर्मित और आसिफ खान और लीला लुल्ला स्टारर 'गलतियां' प्रस्तुत करता है। मोहन कन्नन और दीपाली साठे की आवाज के साथ, सावेरी वर्मा के बोल और दीपाली साठे द्वारा कंपोज्ड यह गीत अब दृश्यम प्ले के यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पटना के लिट्टी चोखा का स्वाद आज तक नहीं भूले आमिर खान, अक्षरा सिंह से कही यह बात