Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कैंसर से जंग जीतने के बाद छवि मित्तल को हुई नई बीमारी

Advertiesment
हमें फॉलो करें कैंसर से जंग जीतने के बाद छवि मित्तल को हुई नई बीमारी

WD Entertainment Desk

, शुक्रवार, 4 अगस्त 2023 (13:01 IST)
Chhavi Mittal diagnosed with costocondritis: टीवी एक्ट्रेस छवि मित्तल अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। एक्ट्रेस को पिछले साल ब्रेस्ट कैंसर हुआ था, जिसकी जानकारी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी। उन्होंने बताया था कि वह स्टेज 4 ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित हैं। छवि मित्तल कैंसर जैसी गंभीर बीमारी को मात दे चुकी हैं।
 
अब छवि मित्तल कैंसर की जंग जीतने के बाद अब एक नई बीमारी का शिकार हो गई हैं। इसकी जानकारी भी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करके दी। जिसमें उन्होंने बताया की उन्हें कॉस्टोकॉन्ड्राइटिस नामक बीमारी हुई है। कॉस्टोकॉन्ड्राइटिस में चेस्ट में मौजूद कार्टिलेज में चोट लग जाती है, जिसकी वजह से यह बीमारी होती है। 
 
छवि मित्तल ने अपनी पोस्ट में लिखा, नई वाली बीमारी लाई हूं बाजार में इसे कोस्टोकॉन्ड्राइटिस कहते हैं। फैंसी नहीं है? इसके होने का कारण रेडिएशन या फिर ऑस्टियोपेनिया का जो मैंने इजेक्शन लिया था, वह हो सकता है। मुझे सांस लेते समय, अपने हाथ, बांह का उपयोग करते समय, लेटते समय, बैठते समय और हंसते समय या लगभग हर चीज में दर्द होता है। 
 
एक्ट्रेस ने लिखा, लेकिन मैं फिर भी पॉजिटिव रहती हूं शायद ही ऐसा होता कि मैं नेगेटिव रहती हूं। हम जब भी नीचे गिरते हैं तो फिर से उठने की कोशिश करते हैं? यही कोशिश मैं भी कर रही हैं, ताकि इस बीमारी से भी जंग जीत सकूं। अगर आप इस समस्या से जूझ चुके हो तो मैं आपके ये दर्द को समझ सकती हूं। आप अकेले नहीं इस लड़ाई में, मैं भी आपके साथ हूं। 
Edited By : Ankit Piplodiya

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ड्रग्स केस में रिहा होने के बाद दुबई से भारत लौटीं क्रिसन परेरा, पड़ोसी की साजिश का हुई थीं शिकार