क्या तलाक बाद राजनीति में एंट्री करेंगी हेमा मालिनी की बेटी? हेमा मालिनी ने कही यह बात
शादी के बाद ईशा फिल्म इंडस्ट्री से भी दूरी बना चुकी थीं
Esha Deol: बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा देओल शादी के 12 साल बाद अपने पति भरत तख्तानी से अलग हो चुकी हैं। इस कठिन समय में ईशा की मां हेमा मालिनी हर कदम पर उनके साथ खड़ी हुई है। शादी के बाद ईशा फिल्म इंडस्ट्री से भी दूरी बना चुकी थीं। वहीं अब खबर आ रही है कि तलाक के बाद ईशा अपनी मां की तरह राजनीति में कदम रखना चाहती हैं।
हेमा मालिनी ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि उनकी बेटी ईशा भी पॉलिटिक्स में आना चाहती हैं। हेमा मालिनी सालों से राजनीति में एक्टिव है। वह भाजपा की तरफ से मथुरा से सांसद भी हैं।
एबीपी न्यूज संग बातचीत में हेमा मालिनी ने कहा, परिवार हर समय मेरे साथ है। उनकी वजह से ही मैं यह करने में सक्षम हूं। वे मुंबई में मेरे घर की देखभाल कर रहे हैं, इसलिए मैं बहुत आसानी से मथुरा आ रही हूं। मैं आती हूं और वापस चली जाती हूं, मैं जो कुछ भी कर रही हूं उससे धरम जी बहुत खुश हैं।
हेमा मालिनी ने अपनी बेटियों ईशा और अहाना की राजनीति में एंट्री को लेकर कहा, ईशा काफी इच्छुक है। उन्हें ये करना पसंद है। अगर आगे भी कुछ सालों तक उनका मन बना रहा तो वो पॉलिटिक्स में जरूर शामिल होंगी।
बता दें कि ईशा देओल ने साल 2012 में बिजनेसमैन भरत तख्तानी संग शादी रचाई थी। शादी के 12 साल बाद दोनों ने आपसी सहमति से तलाक लेने का फैसला किया है। कपल की दो बेटियां भी है।