जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। इस हमले में आतंकवादियों ने 27 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। इनमें से अधिकतर टूरिस्ट थे। इस हमले के बाद लोगों में जमकर गुस्सा देखने को मिल रहा है।
बताया जा रहा है कि इस हमले को पाकिस्तान और स्थानीय कश्मीरी आतंकवादियों ने मिलकर अंजाम दिया है। इस आतंकी हमले का असर पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की फिल्म 'अबीर गुलाल' पर भी पड़ता दिख रहा है। इस फिल्म में फवाद बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर संग नजर आने वाले हैं।
लोग पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की फिल्म को भारत में बैन करने की मांग करने लगे हैं। सोशल मीडिया पर यूजर्स ने 'अबीर गुलाल' के बहिष्कार की मांग शुरू कर दी है। फिल्म 'अबीर गुलाल' का निर्देशन आरती एस बागड़ी कर रही हैं। रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
एक यूजर ने लिखा, 'पाकिस्तानी एक्टर्स और उनकी फिल्मों का बायकॉट करो... एक तरफ ये लोग हमारे लोगों को मारते हैं और दूसरी तरफ बॉलीवुड इन लोगों के साथ फिल्में बनाता है।' एक अन्य ने लिखा, भारत के किसी भी सिनेमा में अबीर गुलाल की रिलीज की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए।
बता दें कि फिल्म 'अबीर गुलाल' का काफी समय से विरोध हो रहा है। वहीं अब पहलगाम आतंकी हमले के बाद विरोध की आवाज और भी तेज हो गई है। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना इस फिल्म को पहले ही महाराष्ट्र में रिलीज नहीं होने देने का ऐलान कर चुकी है।