महिमा चौधरी ने बॉलीवुड में फिल्म 'परदेस' से डेब्यू किया था। फिल्म हिट रही थी और महिमा की खूबसूरती ने भी सभी को प्रभावित किया था। इसके बाद बॉलीवुड में उनकी मांग बढ़ गई थी। एक एक्सीडेंट ने महिमा से बॉलीवुड में वो मकाम छीन लिया जिसकी वे हकदार थीं। महिमा और अजय देवगन ने फिल्म 'दिल क्या करें' नामक फिल्म साथ की थी और इस फिल्म की शूटिंग के दौरान तेजी से अफवाह फैली थी कि अजय और महिमा के बीच रोमांस चल रहा था। उस दौरान अजय और काजोल एक-दूसरे से प्यार करते थे और शादी ही करने वाले थे। आखिर महिमा और अजय का नाम क्यों जोड़ा गया?
इस बात का खुलासा महिमा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में किया है। महिमा के अनुसार फिल्म दिल क्या करे की शूटिंग बैंगलौर में चल रही थी। अजय और वे इस शूट में हिस्सा ले रहे थे। उसी दौरान महिमा का कार एक्सीडेंट हो गया। महिमा के चेहरे पर बहुत ज्यादा चोट पहुंची। ठीक होने के बाद भी जख्म के निशान चेहरे पर थे। कुछ दिनों बाद जब वे 'दिल क्या करे' के सेट पर पहुंची तो उन्होंने फिल्म के निर्देशक से कहा कि वह उनके 'क्लोज शॉट' न ले।
महिमा को हामी तो भर दी, लेकिन शूट के दौरान उनके क्लोज शॉट लिए जाने लगे जिससे महिमा असहज हो गईं। यह बात अजय देवगन को पसंद नहीं आई तो उन्होंने कहा कि महिमा के लिए असुविधाजनक माहौल नहीं बनाया जाए और चाहे तो शूटिंग के लिए थोड़ा और इंतजार किया जा सकता है।
यह बात कुछ लोगों को चुभ गई। उन्होंने मीडिया में कह दिया कि अजय देवगन और महिमा के बीच रोमांस चल रहा है। महिमा के मुताबिक इस तरह की खबरों से वे विचलित हो गई थीं क्योंकि वे अजय-काजोल के बारे में जानती थीं।
महिमा को आज भी वो खतरनाक एक्सीडेंट अच्छी तरह याद है। 1998-99 में उनकी कार और मिल्क वैन के बीच जोरदार टक्कर हुई थी। कार की विंडो के कांच के टुकड़े महिमा के चेहरे पर लगे। महिमा को चेहरे के अलावा कहीं चोट नहीं लगी थी। पूरे चेहरे पर खरोंच के निशान थे। उन्हें लगा कि अब बॉलीवुड में उनका करियर खत्म हो गया। एक्सीडेंट के बाद महिमा बेंगलौर में ही इलाज करा रही थी, लेकिन अजय देवगन ने मुंबई में इलाज कराने के लिए कहा। अजय ने सारी व्यवस्था की। अजय के मैनेजर ने पूरी सहायता की। बाद में महिमा ने फिल्मों में वापसी की।