Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Eid 2024 पर सिनेमाघरों में धमाका करेगी अक्षय-टाइगर की Bade Miyan Chote Miyan

अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' अपनी घोषणा के बाद से ही सुर्खियों में हैं

Advertiesment
हमें फॉलो करें Eid 2024 पर सिनेमाघरों में धमाका करेगी अक्षय-टाइगर की Bade Miyan Chote Miyan

WD Entertainment Desk

, गुरुवार, 11 जनवरी 2024 (11:43 IST)
  • अली अब्बास जफर कर रहे फिल्म का निर्देशन 
  • अक्षय और टाइगर आएंगे अहम किरदार में नजर
  • ईद 2024 को सिनेमाघरों में होगी रिलीज 
Bade Miyan Chote Miyan release date: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' अपनी घोषणा के बाद से ही सुर्खियों में हैं। फैंस दो एक्शन स्टार को एक साथ पर्दे पर देखने के लिए काफी एक्साइटेड है। इस फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर कर रहे हैं। 
 
इस फिल्म की रिलीज डेट को लेकर काफी समय से कयास लगाए जा रहे थे। अब अक्षय कुमार ने फिल्म का एक पोस्टर शेयर करते हुए 'बड़े मियां छोटे मियां' की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है।
पोस्टर में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ दोनों ही बेहद स्टाइलिश अंदाज में एक हेलीकाप्टर के सामने खड़े दिखाई दे रहे हैं। जहां अक्षय ने फुल-स्लीव्स की टीशर्ट पहन रखी है, वहीं टाइगर अपने बाइसेप्स को दिखाते नजर आ रहे हैं। 

इस पोस्टर को शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने कैप्शन में लिखा, 'बड़े और छोटे से मिलने का समय हो गया है और कम… जस्ट #3मंथ टू बड़े मियां छोटे मियां मीट अस इन थिएटर।'
 
जैसे-जैसे रिलीज की तारीख नजदीक आ रही है, दर्शकों को उस जादू का बेसब्री से इंतजार है, जो केवल बॉलीवुड के सबसे यंगेस्ट एक्शन सुपरस्टार टाइगर श्रॉफ ही ला सकते हैं। इस साल की ईद एक त्यौहार से बढ़कर बन गई है, यह टाइगर की सिनेमेटिक स्किल के सेलिब्रेशन में बदल गई है। 
 
webdunia
रोहित शेट्टी की 'सिंघम अगेन' और सिद्धार्थ आनंद की मार्फ्लिक्स पिक्चर्स की 'रेम्बो' जैसे प्रोजेक्ट्स पर काम चल रहा है, जिसका निर्देशन रोहित धवन करेंगे। टाइगर श्रॉफ 'बड़े मियां छोटे मियां' के लिए खुद को तैयार करें और पहले कभी न देखें हुए टाइगर इफेक्ट के लिए तैयार हो जाएं!
 
'बड़े मियां छोटे मियां' को वासु भगनानी और जैकी भगनानी के प्रोडक्शन हाउस पूजा एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया जा रहा है। फिल्म में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के साथ सोनाक्षी सिन्हा, मानुषी छिल्लर और अलाया एफ शामिल हैं। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आयरा खान-नूपुर शिखरे ने उदयपुर में की व्हाइट वेडिंग, वायरल हुई तस्वीरें