Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अक्षय कुमार के एक ट्वीट से लगने लगीं उनके राजनीति में आने की अटकलें, सोशल मीडिया पर देना पड़ी सफाई

Advertiesment
हमें फॉलो करें Akshay Kumar
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार का एक ट्वीट चर्चा में बना हुआ है। अक्षय कुमार ने एक ट्वीट किया जिसके बाद ये हलचल शुरू हो गई कि अक्षय कुमार राजनीति में आने वाले हैं। 
 
webdunia
अक्षय कुमार ने ट्वीट किया था कि एक नए क्षेत्र में आज कदम रखने जा रहा हूं। मैं कुछ ऐसा करूंगा जो मैंने आजतक कभी नहीं किया। मैं अपने इस कदम को लेकर उत्साहित हूं और नर्वस भी। अपडेट्स के लिए बने रहें। इस ट्वीट के बाद से इन खबरों ने तूल पकड़ना शुरू कर दिया कि अक्षय राजनीति में आने की घोषणा करने वाले हैं। कई लोगों ने भाजपा में शामिल होने और चुनाव लड़ने तक की बातें करने लगे।
 
webdunia
हालांकि बाद में अक्षय कुमार ने एक और ट्वीट करते हुए राजनीति में एंट्री करने वाली सभी खबरों पर पूर्ण विराम लगा दिया। अक्षय कुमार ने ट्वीट किया, 'मेरे पिछले ट्वीट में आप सभी की दिलचस्पी देखकर अच्छा लगा। लेकिन मैं यहां एक बात साफ कर देना चाहता हूं कि मैं चुनाव नहीं लड़ रहा हूं।'
 
अक्षय कुमार ने अपने ट्वीट से ये तो साफ कर दिया कि वो राजनीति में कदम नहीं रख रहे हैं लेकिन अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि आखिर वो अपने फैंस के लिए क्या खास लेकर आ रहे हैं। बता दें अक्षय कुमार जल्द ही रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी में नजर आने वाले हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सोनू का यह चटपटा ज्ञान आपको खूब देर तक हंसाएगा : सब्जेक्ट बहुत मजेदार है