Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अक्षय कुमार की 'मिशन रानीगंज' का ट्रेलर रिलीज, दिखी 65 मजदूरों के रेस्क्यू की कहानी

हमें फॉलो करें अक्षय कुमार की 'मिशन रानीगंज' का ट्रेलर रिलीज, दिखी 65 मजदूरों के रेस्क्यू की कहानी

WD Entertainment Desk

, सोमवार, 25 सितम्बर 2023 (15:01 IST)
Mission Raniganj Trailer: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म 'मिशन रानीगंज - द ग्रेट भारत रेस्क्यू' का ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है। 'मिशन रानीगंज' के हाल ही में जारी किए गए मोशन पोस्टर ने पहले से ही दर्शकों के बीच काफी उत्सुकता पैदा की है, जो रियल लाइफ कहानी पर आधारित इस दिलस्चप रेस्क्यू थ्रिलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
 
फिल्म का ट्रेलर किसी सिनेमाई ट्रीट और सरप्राइज से कम नहीं लग रहा है। यह भावनाओं, ड्रामा, प्रेरणा, साहस और भावपूर्ण संगीत की एक रोलर-कोस्टर सवारी है, जिसे कलाकारों के शानदार प्रदर्शन के साथ खूबसूरती से बुना गया है। अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा स्टारर इस रेस्क्यू थ्रिलर में बड़े पैमाने पर कलाकार हैं और यह सिल्वर स्क्रीन पर अब तक का सबसे उल्लेखनीय कोयला खदान बचाव अभियान होने का वादा करता है।
 
ट्रेलर के प्रमुख आकर्षणों में से एक पानी के नीचे शानदार ढंग से फिल्माया गया सीक्वेंस है जिसमें अक्षय और फिल्म की इम्प्रेसिव कास्ट हमें रेस्क्यू मिशन की एक झलक दिखाते हैं। हर फ्रेम में अक्षय के किरदार जसवंत सिंह गिल का समर्थन करने वाले प्रतिभाशाली कलाकारों का शानदार समूह भी प्रदर्शित होता है, जो वास्तव में दिल को छू लेने वाला है। यह एक बेहद शानदार अनुभव है जो दर्शकों को शुरू से अंत तक बांधे रखेगा।
 
webdunia
ट्रेलर में दिखाया गया कि कोयले की खदान में पानी भर जाने की वजह से मजदूर अंदर फंस जाते हैं। उनकी संख्या 65 है। मजदूरों के परिवार वाले परेशान हैं। हर कोई उन्हें बचाने की पूरी कोशिश करता है। फिर अक्षय कुमार अपना रेस्क्यू प्लान पेश करते हैं। वह मजदूरों को बचाने के लिए पानी से भरी खुद खदान के अंदर जाते हैं। 
 
निर्माता दीपशिखा देशमुख कहती हैं, मैं 'मिशन रानीगंज' का ट्रेलर पेश करते हुए बहुत रोमांचित हूं। इस फिल्म में तकनीकी टीमों, कड़ी मेहनत और पूरी सावधानी के साथ प्लानिंग हुई है, और जिस तरह से यह बनी है उससे मैं इससे ज्यादा खुश नही हो सकती। यह एक इंस्पायरिंग कहानी है जिसे बड़े पैमाने पर स्क्रीन्स पर देखने, महसूस करने और सेलिब्रेट करने की जरूरत है। मैं दर्शकों को 'मिशन रानीगंज' द्वारा पेश की गई हिम्मत, मानवीय भावना और दृढ़ संकल्प की दिल छू लेने वाली यात्रा का अनुभव करने के लिए इंतजार नहीं कर सकती।
 
webdunia
इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ परिणीति चोपड़ा, कुमुद मिश्रा, पवन मल्होत्रा, रवि किशन, वरुण बडोला, दिब्येंदु भट्टाचार्य, राजेश शर्मा, वीरेंद्र सक्सेना, शिशिर शर्मा, अनंत महादेवन, जमील खान, सुधीर पांडे, बचन पचेरा, मुकेश भट्ट और ओंकार दास मानिकपुरी नजर आएंगे। 
 
वाशु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख और अजय कपूर द्वारा निर्मित, 'मिशन रानीगंज' टीनू सुरेश देसाई द्वारा निर्देशित हैं। फिल्म का म्यूजिक जेजस्ट का है। एक ऐसा कोल माइन एक्सीडेंट जिसने देश और दुनिया को झकझोर कर रख दिया और जसवंत सिंह गिल के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम के अथक प्रयासों को दर्शाती यह फिल्म 6 अक्टूबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Edited By : Ankit Piplodiya


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'मुंबई डायरीज' के दूसरे सीजन का हुआ ऐलान, प्राइम वीडियो पर होगी रिलीज