Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

टाइगर 3 : पर्दे पर धमाल मचाने को तैयार सलमान खान, YRF इस दिन रिलीज करेगा 'टाइगर का मैसेज'

Advertiesment
हमें फॉलो करें टाइगर 3 : पर्दे पर धमाल मचाने को तैयार सलमान खान, YRF इस दिन रिलीज करेगा 'टाइगर का मैसेज'

WD Entertainment Desk

, सोमवार, 25 सितम्बर 2023 (11:43 IST)
tiger ka message: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्मों का फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं। इस साल ईद पर 'किसी का भाई किसी की जान' की रिलीज के बाद अब सलमान दिवाली 2023 पर 'टाइगर 3' लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म में सलमान एक बार फिर कैटरीना कैफ संग जबरदस्त एक्शन करते नजर आने वाले हैं।
 
बीते दिनों 'टाइगर 3' का पहला पोस्टर रिलीज हुआ था, जिसमें सलमान और कैटरीना का जबरदस्त अंदाज देखने को मिला था। वहीं अब वाईआरएफ के स्थापना दिवस पर 'टाइगर 3' के निर्माता आदित्य चोपड़ा 'टाइगर का संदेश' दिखाएंगे। यह वीडियो 'टाइगर 3' के ट्रेलर से पहले की भूमिका है। 
 
webdunia
यह 'टाइगर 3' के प्रमोशन की शुरुआत का भी प्रतीक होगा। एक ट्रेड सूत्र ने खुलासा किया, यह वीडियो टाइगर 3 के ट्रेलर का परिचय है। इसमें एजेंट टाइगर के किरदार में सलमान खान एक अहम संदेश देंगे। सलमान वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स के ओजी हैं जिन्होंने देखा है कि फ्रेंचाइजी आज कितनी बड़ी हो गई है और सभी की निगाहें वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स में घटनाओं की अगली श्रृंखला का खुलासा करने के लिए टाइगर 3 पर हैं।
 
सूत्र ने आगे कहा, टाइगर 3 से काफी उम्मीदें हैं जो इस दिवाली पर रिलीज होगी। यह YRF स्पाई यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म है, इसलिए दर्शकों ने अब तक इस बात पर काफी ध्यान दिया है कि फ्रेंचाइजी कैसे आकार ले रही है। वे इस ब्रह्मांड में तीन सुपर-मसालों की जीवन कहानियों में भी शामिल हैं। तो, टाइगर 3, जो टाइगर ज़िंदा है, वॉर और पठान की घटनाओं का अनुसरण करती है। 
 
webdunia
आदित्य चोपड़ा स्टेप बॉय स्टेप वाईआरएफ जासूसी ब्रह्मांड का निर्माण कर रहे हैं और अगली बड़ी फिल्म सलमान खान और कैटरीना कैफ अभिनीत टाइगर 3 है। एक था टाइगर (2012) के बाद से टाइगर उर्फ ​​सलमान खान YRF जासूसी जगत के ओजी हैं, उन्होंने चुपचाप एक ऐसा सुपर मसाला बनाने की योजना को क्रियान्वित किया जो भारतीय सिनेमा में पहले कभी नहीं देखा गया था।
 
बता दें कि 'टाइगर 3' का निर्देशन मनीष शर्मा कर रहे हैं। इस फिल्म में इमरान हाशमी विलेन के रोल में नजर आने वाले हैं। फिल्म में रॉ चीफ का रोल इस बार रेवती निभाने वाली हैं। यह फिल्म दिवाली 2023 के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 
Edited By : Ankit Piplodiya

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

फिरोज़ खान : बॉलीवुड के क्लिंट ईस्टवुड