Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अक्षय कुमार ने दिखाई दरियादिली, देशभर के 700 स्टंट वर्कर्स का कराया इंश्योरेंस

Advertiesment
हमें फॉलो करें Akshay Kumar

WD Entertainment Desk

, शुक्रवार, 18 जुलाई 2025 (11:59 IST)
फिल्मों में स्टंट्स बड़े ही आसान और शानदार लगते हैं। लेकिन असल में यह उतने ही खतरनाक होते हैं। स्टंटमैन की कड़ी मेहनत का ही नतीजा है कि बड़े पर्दे पर स्टंट देखकर दर्शकों के रौंगटे खड़े हो जाते हैं। हालांकि कई बार इन खतरनाक स्टंट की शूटिंग के दौरान स्टंटमैन को जान तक गवाना पड़ती है। 
 
हाल ही में डायरेक्टर पा रंजीत की अपकमिंग फिल्म के सेट पर मशहूर स्टंट आर्टिस्ट एसएम राजू की दर्दनाक मौत हो गई। इसके बाद से देशभर में स्टंटमैन की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े होने लगे। इसी बीच अक्षय कुमार ने स्टंट आर्टिस्टों के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। 
 
webdunia
अक्षय कुमार ने स्टंटमैन राजू की मौत के बाद देशभर के स्टंटमैन्स का इंश्योरेंस कराने का फैसला किया है। इस दुखद घटना ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में सुरक्षा मानकों की पोल खोल दी है। इसी कमी को देखते हुए अक्षय कुमार ने एक पहल की है। एक्टर ने लगभग 700 स्टंटमैन और स्टंटवुमन का जीवन बीमा कराया है। 
 
एक्शन डायरेक्टर विक्रम सिंह दहिया ने इंडिया टुडे संग बात करते हुए कहा, अक्षय ने हमेशा स्टंटमैन्स की सेफ्टी और इंश्योरेंस पर ध्यान दिया है जिससे उन्हें काफी मदद मिली है। अक्षय सर की बदौलत बॉलीवुड में लगभग 650 से 700 स्टंटमैन और एक्शन क्रू सदस्य अब बीमा के दायरे में हैं। पॉलिसी में 5 से 5.5 लाख रुपए तक का कैशलेस मेडिकल ट्रीटमेंट है। चाहे चोट सेट पर हो या सेट के बाहर।
 
विक्रम दहिया ने कहा, बॉलीवुड के सेट्स स्टंट्स के लिए पहले के मुकाबले आज काफी सुरक्षित हो गए हैं। वो हमेशा सेफ्टी का ध्यान रखते हैं। जैसे अगर कोई गाड़ी स्टंट के दौरान पलटने वाली है तो उसमें पहले से ही सेफ्टी केज लगा देते हैं। ड्राइवर को भी हार्नेस के साथ बांध दिया जाता है ताकि अगर गाड़ी पलटी तो उसे कोई नुकसान ना हो। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रणवीर सिंह-बॉबी देओल की को-स्टार बनीं श्रीलीला, मेगा प्रोजेक्ट में आएंगी नजर!