Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अक्षय कुमार बिखेरेंगे अपनी आवाज का जादू, शंभू गाने का टीजर आया सामने

गाने को अक्षय कुमार, सुधीर यदुवंशी और विक्रम मॉन्ट्रोज़ ने गाया है

Advertiesment
हमें फॉलो करें अक्षय कुमार बिखेरेंगे अपनी आवाज का जादू, शंभू गाने का टीजर आया सामने

WD Entertainment Desk

, शनिवार, 3 फ़रवरी 2024 (15:03 IST)
Shambhu Song: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने अपनी अदाकारी से लाखों फैंस के दिलों में खास जगह बनाई है। अक्षय कुमार की बैक टू बैक फिल्में रिलीज के लिए तैयार रहती है। अब अक्षय सिंगिंग से फैंस का दिल जीतने के लिए आ रहे हैं। अक्षय कुमार 'शंभू' गाने से अपनी आवाज का जादू बिखरते नजर आने वाले हैं। 
 
अक्षय कुमार ने इस गाने का टीजर सोशल मीडिया पर शेयर किया। इसमें एक समर्पित शिव भक्त के रूप में उनका परिवर्तन दिखाया गया है, जो भगवान शिव के प्रति सच्ची श्रद्धा प्रदर्शित करता है। .
 
पारंपरिक पोशाक पहने हुए, अक्षय कुमार पवित्र त्रिपुंड तिलक, प्रतीकात्मक टैटू और गहरी भक्ति को दर्शाते हुए इस अदृश्य अवतार में एक शिव भक्त के सार को अपनाते हैं। लंबे बालों, रुद्राक्ष की माला, एक नाक की रिंग और हाथ में त्रिशूल के साथ दिव्य आभा को दर्शाता है - जो शिव पूजा में एक महत्वपूर्ण प्रतीक है।
 
'शंभू' अक्षय के भक्तिपूर्ण अवतार द्वारा निर्देशित, आध्यात्मिकता में एक मधुर यात्रा का वादा करता है। 5 फरवरी को म्यूजिक वीडियो की रिलीज का प्रशंसकों को बेसब्री से इंतजार है, जो अक्षय कुमार की साल की पहली परियोजना है।
 
'शंभू' को अक्षय कुमार, सुधीर यदुवंशी और विक्रम मॉन्ट्रोज़ ने गाया है। अभिनव शेखर द्वारा लिखे गए गीत, विक्रम मॉन्ट्रोज़ द्वारा रचित संगीत के पूरक हैं। यह गाना 5 फरवरी को टाइम्स म्यूजिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज होने के लिए तैयार है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मौत की झूठी खबर फैलाने पर Poonam Pandey पर भड़के लोग, बोले- अगली बार‍ सीरियस नहीं लेंगे