Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मौत की झूठी खबर फैलाने पर Poonam Pandey पर भड़के लोग, बोले- अगली बार‍ सीरियस नहीं लेंगे

पूनम पांडे ने सबके सामने प्रकट होकर अपनी मौत की खबरों पर विराम लगा दिया है

Advertiesment
हमें फॉलो करें मौत की झूठी खबर फैलाने पर Poonam Pandey पर भड़के लोग, बोले- अगली बार‍ सीरियस नहीं लेंगे

WD Entertainment Desk

, शनिवार, 3 फ़रवरी 2024 (13:13 IST)
Poonam Pandey got trolled: बीते दिनों अचानक सामने आई पूनम पांडे की मौत की खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया था। एक्ट्रेस की टीम ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके बताया था कि सर्वाइकल कैंसर की वजह से पूनम पांडे का निधन हो गया है। इसके बाद से फैंस और सेलेब्स ने उन्हें सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे थे। 
 
लेकिन अब पूनम पांडे ने सबके सामने प्रकट होकर अपनी मौत की खबरों पर विराम लगा दिया है। हालांकि सिर्फ एक पोस्ट के अलावा कहीं भी कंफर्म नहीं हो पाया था कि क्या सच में 32 साल की पूनम पांडे का कैंसर की वजह से निधन हो गया है। इस खबर के सामने आने के बाद पूनम पांडे का परिवार भी अचानक गायब हो गया था और ना ही एक्ट्रेस के शव को लेकर कोई जानकारी सामने आ रही थी। 
अब पूनम पांडे ने खुद सोशल मीडिया पर अपना वीडियो शेयर करके कहा कि 'मैं जिंदा हूं'। उन्होंने सर्वाइकल कैंसर के प्रति लोगों को जागकरूक करने के लिए ये सब किया। हालांकि एक्ट्रेस का ऐसा मजाक लोगों को पसंद नहीं आ रहा है। यूजर्स पूनम पांडे की जमकर क्लास लगा रहे हैं। 
एक यूजर ने लिखा, 'सबसे घटिा पब्लिसिटी स्टंट, और भी कई तरीकों से आप ऐसा कर सकते थे।' एक अन्य ने लिखा, 'ऊल्लू बनाया हम सबकों।' एक और यूजर ने लिखा, 'अगली बार लोग आपको गंभीरता से नहीं लेंगे, आपने अपनी पूरी विश्वसनीयता नष्ट कर दी है।'
 
बता दें कि पूनम पांडे ने सर्वाइकल कैंसर की वैक्सीन को प्रमोट करने के लिए अपनी मौत की झूठी खबर फैलाई थी। उसके प्रति लोगों में जागरुकता फैलाने के लिए उन्होंने ये कदम उठाया, जिसके वैक्सीन को लेकर हाल ही में घोषणा की गई है। उसी वैक्सीन को प्रमोट करने के लिए पूनम ने इस तरह की खबर फैलाई।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जिंदा हैं पूनम पांडे, इस वजह से उड़ाई अपनी मौत की झूठी अफवाह