Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कनाडा की नागरिकता छोड़ेंगे अक्षय कुमार, भारतीय पासपोर्ट के लिए दिया आवेदन

हमें फॉलो करें कनाडा की नागरिकता छोड़ेंगे अक्षय कुमार, भारतीय पासपोर्ट के लिए दिया आवेदन

WD Entertainment Desk

, शुक्रवार, 24 फ़रवरी 2023 (12:11 IST)
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार समय-समय पर अपने देश के प्रति प्यार का इजहार करते रहते हैं। हालांकि अप्रैल 2016 में इस बात का खुलासा हुआ था कि अक्षय कुमार भारत के नागरिक ही नहीं है। एक्टर के पास कनाडा की नागरिकता है। अक्सर कनाडा की नागरिकता को लेकर अक्षय कुमार को आलोचनाओं का सामना करना पड़ता है। हाल ही में अक्षय कुमार ने फिल्म 'सेल्फी' के प्रमोशन के दौरान अपनी कनेडियन सिटिजनशिप पर खुलकर बात की। 

 
अक्षय कुमार ने कहा कि भारत उनके लिए सबकुछ है, इसलिए वह कनाडा की नागरिकता को छोड़ देंगे। एक्टर ने बताया कि वह पहले ही अपने पासपोर्ट में बदलाव के लिए आवेदन कर चुके हैं। 
 
आजतक संग बातचीत के दौरान अक्षय कुमार ने कहा, भारत मेरे लिए सब कुछ है। मैंने जो भी कुछ कमाया है, जो भी कुछ बनाया है, वह सब यहीं से है। मैं सौभाग्यशाली हूं कि मुझे वापस देने का भी मौका मिला है। मुझे बुरा लगता है, जब लोग बिना पूरी बात जाने कोई चीज कहते हैं।
 
webdunia
अक्षय कुमार ने यह भी बताया कि उन्होंने कनाडा की नागरिका क्यों ली थी। एक्टर ने कहा, जब उनकी लगातार 15 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी तो मुझे लगा मेरी फिल्में काम नहीं कर रही हैं और लोगों को काम करना होता है। मेरे कनाडा के दोस्त ने मुझसे कहा, यहां आ जाओ। मैंने उसके लिए आवेदन किया और मुझे मिल गया।
 
अक्षय ने कहा, मेरी दो फिल्में रिलीज होनी बाकी थी और मेरा लक पलट गया। वह दोनों फिल्में सुपरहिट हो गई। मेरे दोस्त ने कहा, वापस जाओ और काम करना शुरू करो। मुझे कुछ फिल्में मिली और मैंने काम करना शुरू किया। मैं यह भूल गया कि मेरे पास अभी भी वहीं पासपोर्ट है। मुझे कभी नहीं लगा कि मुझे उसे बदल देना चाहिए, अब मैंने अपना पासपोर्ट बदलने के लिए आवेदन दिया है। एक बार वह हो जाएगा, तब मैं उसे भी छोड़ दूंगा।
 
अक्षय कुमार के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनकी फिल्म 'सेल्फी' 24 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। यह फिल्म मलयालम फिल्म 'ड्राइविंग लाइसेंस' का हिंदी रीमेक है। इसके अलावा वह बड़े मिया छोटे मियां और हेरी फेरी 3 में नजर आने वाले हैं।
Edited By : Ankit Piplodiya

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

4 साल की उम्र में श्रीदेवी ने शुरू किया था एक्टिंग करियर, जानिए दिवंगत अदाकारा के बारे में कुछ रोचक जानकारियां