Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

JNU हमले पर आया आलिया भट्ट का रिएक्शन, बोलीं- देश में सब ठीक है ये कहना बंद कीजिए

Advertiesment
हमें फॉलो करें JNU हमले पर आया आलिया भट्ट का रिएक्शन, बोलीं- देश में सब ठीक है ये कहना बंद कीजिए
, मंगलवार, 7 जनवरी 2020 (18:20 IST)
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) कैंपस में नकाबपोश लोगों द्वारा छात्रों और शिक्षकों के साथ मारपीट की घटना की हर तरफ निंदा हो रही है। इस हमले के विरोध में कई बॉलीवुड हस्तियों ने सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं दी है। विरोध प्रदर्शन के लिए कई सितारे कल रात मुंबई के कार्टर रोड पर भी इकट्ठा हुए। इस मामले पर अब एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने भी अपनी चुप्पी तोड़ दी है।
 
आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम एकाउंट पर कई स्टोरिज शेयर की, जिसमें उन्होंने जेएनयू में छात्रों पर हुए हमले की कड़ी निंदा की और इसके साथ ही सवाल भी किए। उन्होंने लिखा, “हर दिन परेशान करने वाला है, ये चल क्या रहा है।”
 
webdunia
आलिया ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “जब छात्रों और शिक्षकों और शांति से रहने वाले नागरिकों पर आए दिन शारीरिक हमले होने लगे तो यह दिखाने की कोशिश बंद कर देनी चाहिए कि सब कुछ ठीक है। हमें सच्चाई से आंखें मिलाना चाहिए।”
 
webdunia
आलिया भट्ट ने ये भी लिखा, “एक विचारधारा जो विभाजन करने, उत्पीड़न और हिंसा को बढ़ावा देने का प्रयास करती है, उसका हमें दृढ़ता से विरोध करना चाहिए।”

webdunia


इससे पहले अनुराग कश्यप, तापसी पन्नू, स्वरा भास्कर, अनुभव सिन्हा, अनुराग बसु, ट्विंकल खन्ना, हुमा कुरैशी के अलावा कई सितारे ट्वीट करके अपनी प्रतिक्रिया दे चुके हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बिग बॉस 13 : सलमान को करवा देना चाहिए मधुरिमा-विशाल की शादी