Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज 'तांडव' से जारी हुए रोमांचक कैरेक्टर लुक

Advertiesment
हमें फॉलो करें अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज 'तांडव' से जारी हुए रोमांचक कैरेक्टर लुक
, बुधवार, 30 दिसंबर 2020 (16:10 IST)
अपने पहले टीजर के साथ तूफान मचाने के बाद, अमेजन वेब सीरीज 'तांडव' के तेजस्वी राजनीतिक नाट्य के अभूतपूर्व कलाकारों से परिचित कराने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

 
अमेजन प्राइम वीडियो ने कुछ असाधारण व्यक्तिरेखा का अनावरण किया जिसमें समर प्रताप सिंह के रूप में सैफ अली खान, अनुराधा किशोर के रूप में डिंपल कपाड़िया, गुरपाल चौहान के रूप में सुनील ग्रोवर, शिव शेखर के रूप में मोहमद जीशान अय्यूब और सना मीर के रूप में कृतिका कामरा है।
 
इस तरह के चौंका देने वाले अवतार में यह किरदार पहले कभी नही देखे गए हैं। यह पोस्टर वास्तव में उन शक्तिशाली भूमिकाओं को उजागर करते हैं जो हर किरदार से जुडी आगामी मनोरंजक कहानी पेश करते हैं। 9 एपिसोड श्रृंखला के निर्माता और निर्देशक अली अब्बास जफर की डिजिटल स्ट्रीमिंग दुनिया में रोमांचक शुरुआत है और यह आश्वासित करता है की यह दर्शकों को स्तंभित कर देगा।
 
दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की राजधानी शहर में स्थित, तांडव दर्शकों को सत्ता के बंद, अराजक गलियारों के अंदर ले जाएगा और म्यानिपुलेशन्स के साथ-साथ उन लोगों के काले रहस्यों को भी उजागर करेगा जो सत्ता की खोज में किसी भी हद तक जा सकते है। यह श्रृंखला 15 जनवरी से भारत के प्रमुख सदस्यों और 200 से अधिक देशों और क्षेत्रों में उपलब्ध होगी।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कोरोना प्रकोप के बीच साल 2020 में अपने दमदार प्रदर्शन से चमके ये सितारे