अहमदाबाद विमान हादसे में अमिताभ बच्चन के करीबी के बेटे की मौत, बिग बी बोले- मेरे परिवार को एक और गहरा सदमा...

WD Entertainment Desk
शनिवार, 14 जून 2025 (14:41 IST)
अहमदाबाद विमान हादसे से पूरा देश दुखी है। इस हादसे में कई लोगों ने अपने करीबियों को खो दिया है। हर कोई इस हादसे पर दुख जता रहा है। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने प्लेन क्रैश पर अपना दुख जाहिर किया था। लेकिन 12 जून को हुए इस हादसे पर 13 जून को पोस्ट करने पर उन्हें काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। 
 
वहीं अब अमिताभ बच्चन ने अहमदाबाद हादसे पर एक और पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में अमिताभ ने बताया कि विमान हादसे में उनके एक करीबी के बेटे का भी निधन हो गया है, जिससे वह बेहद दुखी हैं। अमिताभ ने इस बारे में अपने ब्लॉग में बताया है। 
 
अमिताभ बच्चन ने लिखा, एयर इंडिया हादसे से मुझे बहुत दुख पहुंचा है और मैं व्यथित हूं। हमारे लोगों के अलावा, जिन बाकी देशों ने अपने नागरिकों को इस हादसे में खोया है, उनके लिए मेरी पूरी संवेदना और समर्थन है। दुआ करता हूं कि ये दुख हमें एकजुट करे, ताकि हम सभी मिलकर मृतजनों के प्रति अपना सम्मान प्रकट कर सकें।
 
उन्होंने लिखा, इस हादसे की जांच ईमानदारी और पारदर्शिता से होनी चाहिए, ताकि हम इसे हमेशा याद रखें और इससे कुछ सीख सकें। हमें मजबूत बनना होगा, सही कदम उठाने होंगे और जल्दी सीख लेनी होगी, ताकि सभी को इस दुख से उबरने में मदद मिल सके।

बॉलीवुड के ताजा अपडेट जानने के लिए क्लिक करें 
 
हादसे में अपने करीबी दोस्त के बेटे की मौत से भावुक अमिताभ ने लिखा, और आज की सुबह ने मुझे और मेरे परिवार को एक और गहरा सदमा दिया। ये सुबह दुखभरी खबर लेकर आई। हमारे एक बहुत ही प्रिय मित्र ने अपना बेटा खो दिया। वह युवा था और यह सब एकदम अचानक हुआ।
 
उन्होंने लिखा, हमारे दोस्त और हम किस दर्द और दुख से गुजर रहे हैं, इसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती। विश्वास करना बहुत कठिन है कि ऐसा हुआ है। अब बस प्रार्थना करनी है और दुख में दुखी लोगों को हिम्मत देना है ताकि उन्हें इस नुकसान को सहने की शक्ति मिले।
 
बता दें कि 12 जून को एयर इंडिया का प्लेन अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ान भरते ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में 275 लोगों की मौत हो गई। विमान में 230 यात्री, 10 केबिन क्रू मेंबर और 2 पायलट थे। इस ‍भीषण हादसे में विमान में मौजूद एक व्यक्ति जिंदा बच पाया है। 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

क्या आप जानते हैं कियारा आडवाणी का असली नाम? सलमान खान ने दी थी नाम बदलने की सलाह

महज 12 साल की उम्र में मुमताज ने रखा था फिल्म इंडस्ट्री में कदम

फकीर की प्रेरणा से पार्श्वगायन की दुनिया के सरताज बने थे मोहम्मद रफी

लव आज कल के 16 साल, इम्तियाज अली ने दीपिका पादुकोण को बताया था मीरा के किरदार के लिए परफेक्ट चॉइस

क्या 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के नए सीजन से टीवी पर लौटेंगी मंदिरा बेदी?

सभी देखें

जरूर पढ़ें

सैयारा रिव्यू: गहरे जज्बात, रोमांस और संगीत की नई उड़ान

37 साल छोटी एक्ट्रेस संग बिग बॉस में एंट्री करके अनूप जलोटा ने मचा दिया था तहलका, अब बताया रिश्ते का सच

सैयारा देख थिएटर्स में ही क्रेजी हुए युवा, कोई छाती पीट चीख रहा तो कोई दहाड़े मारकर रो रहा

अहान पांडे-अनीत पड्डा की सैयारा देख करण जौहर की आंखों से निकले आंसू, बोले- पूरे देश को प्यार में डुबो दिया

क्या इस कोरियन मूवी की कॉपी है अहान पांडे-अनीत पड्डा की सैयारा? यूजर्स ने निकाला कनेक्शन

अगला लेख