Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

लॉकडाउन के बीच KBC की शूटिंग पर अमिताभ बच्चन बोले, ‘हां, मैंने काम किया है, अपनी परेशानी अपने पास रखें’

Advertiesment
हमें फॉलो करें लॉकडाउन के बीच KBC की शूटिंग पर अमिताभ बच्चन बोले, ‘हां, मैंने काम किया है, अपनी परेशानी अपने पास रखें’
, गुरुवार, 7 मई 2020 (14:00 IST)
(Photo : Screenshot of KBC promo)
मुंबई: महानायक अमिताभ ने कहा कि पूरा एहतियात बरतते हुए उन्होंने सामाजिक संदेशों वाले वीडियो के साथ-साथ अपने शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के प्रोमो की शूटिंग की है। अपने आधिकारिक ब्लॉग पर एक पोस्ट में 77 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि सारे वीडियो क्लिप सिर्फ एक दिन में शूट किए गए।

उन्होंने लिखा, “हां मैंने काम किया। अगर आपको इससे परेशानी है, तो उसे अपने पास रखिए। काम के दौरान पूरी सावधानी बरती गई।”

बच्चन ने लिखा, “और जो काम दो दिनों के लिए निर्धारित किया गया था, वह एक दिन में ही पूरा हो गया।”

अभिनेता ने कहा कि सामाजिक संदेशों वाले वीडियो स्वास्थ्यकर्मियों के योगदान को रेखांकित करने के लिए बनाए गए। उन्होंने स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना वायरस के खिलाफ इस लड़ाई में ‘एन्जिल्स इन व्हाइट’ कहा।
 

उन्होंने आगे लिखा, “वे लगातार इस स्थिति में काम कर रहे हैं जिसके कारण हम अपने घरों में शांतिपूर्वक सो सकते हैं। मैं व्यक्तिगत रुप से उन सभी का आभारी हूं।”

उन्होंने बताया, “और फिर मैंने केबीसी के 10-12 वीडियो शूट कर उनके लिए ऑडियो रिकॉर्डिंग भी पूरी की।”

मशहूर शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के 12वां संस्करण में चयन प्रक्रिया को इस महामारी के मद्देनजर पूरी तरह डिजिटल बना दिया गया है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सलमान खान ने जरूरतमंदों को राशन पहुंचाने के लिए शुरू किया Being Haangryy फूड ट्रक