बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे इंडस्ट्री में काफी कम वक्त में अपनी एक अलग पहचान बनाने में कामयाब हुई है। अनन्या सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर अपने फैशन स्टेटमेंट से लाइमलाइट बटोरती रहती हैं। अनन्या अपने आउटफिट्स और उन्हें स्टाइल करने के तरीके से दिल जीतने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं।
हाल ही में अनन्या पांडे ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की है, जो जमकर वायरल हो रही है। इन तस्वीरों में अनन्या ब्लैक नेट बॉडीसूट के साथ हाई स्लिट बॉडी हगिंग स्कर्ट और नी हाई बूट्स पहने नजर आ रही हैं।
तस्वीरों में अनन्या पांडे का न्यू हेयर कट नजर आ रहा हैं। अनन्या का यह हॉट लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है। तस्वीरों के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, 'नया साल, नई मैं।'
वर्क फ्रंट की बात करें तो अनन्या पांडे जल्द ही विजय देवरकोंडा के साथ फिल्म 'लाइगर' में दिखेंगी। इसके अलावा वह दीपिका पादुकोण और सिद्धार्थ चतुर्वेदी के साथ 'गहराईयां' और जोया अख्तर ीक फिल्म 'खो गए हम कहां' में नजर आएंगी।