रूस और यूक्रेन के बीच महीनों से युद्ध चल रहा है। इस युद्ध की वजह से यूक्रेन में हर तरफ तबाही का मंजर नजर आ रहा है। इसी बीच हॉलीवुड स्टार एंजेलिना जोली को यूक्रेन के लवीव में एक कैफे में देखा गया। वह वहां पर बच्चों से भी मिलती नजर आईं।
एंजेलिना जोली यूनाइटेड नेशंस की गुडविल अंबेसडर हैं। उन्होंने यूक्रेन के मेडिकल वॉलिंटियर्स से भी मुलाकात की। इस दौरान एंजेलिना डोनेटस्क क्षेत्र से निकाले गए अनाथों और घायल बच्चों से भी मिलीं।
एंजेलिना जोली बोर्डिंग स्कूल गईं जहां उन्होंने बच्चों से बातचीत की और उनके साथ सेल्फी ली। एंजेलिना ने बच्चों से वापस आने का वादा भी किया।
कैफे से एंजेलिना का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो अचानक एक कैफे में पहुंचकर सभी को शॉक कर देती हैं लेकिन इस बीच उसी कैफे में बैठे हुए एक लड़के की नजर उन पर नहीं जाती है वो इस कदर अपने फोन में खोया है कि उसे पता ही नहीं चला।
बता दें कि एंजेलिना जॉली तकरीबन दो दशक से संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी उच्चायुक्त से जुड़ी हुई हैं और लोगों की भलाई के लिए काम करती हैं।