Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

क्या हुआ अनिल कपूर की मिस्टर इंडिया के रीमेक का?

हमें फॉलो करें क्या हुआ अनिल कपूर की मिस्टर इंडिया के रीमेक का?
, बुधवार, 9 दिसंबर 2020 (12:31 IST)
बात लगभग दस महीने पुरानी है। 17 फरवरी 2020 को फिल्म निर्देशक अली अब्बास ज़फर ने यह ट्वीट कर बॉलीवुड में धमाका कर दिया कि मिस्टर इंडिया के किरदार को लेकर स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं। किसी एक्टर को चुना नहीं गया है और स्क्रिप्ट फाइनल होने पर ही कलाकार चुने जाएंगे। 
 
इससे मिस्टर इंडिया के निर्माता बोनी कपूर, निर्देशक शेखर कपूर, हीरो अनिल कपूर और उनकी बेटी सोनम कपूर बेहद खफा हो गए। फौरन सोशल मीडिया पर उन्होंने मैदान संभाला और अपनी भावनाओं से अवगत करा दिया। उनका गुस्सा इस बात को लेकर था कि किसी ने उनसे इस बारे में बात ही नहीं की और मिस्टर इंडिया का रीमेक या उसकी कहानी को आगे बढ़ाने का फैसला कैसे ले लिया। 


 
सोशल मीडिया पर यह गरमाहट कुछ दिनों तक चली और उसके बाद से मिस्टर इंडिया के रीमेक की कोई हलचल नहीं सुनाई दी। सूत्रों का कहना है कि यह रीमेक अब ठंडे बस्ते में चला गया है। संभव है कि यह कभी नहीं बने। बोनी कपूर एंड फैमिली के रिएक्शन ने अपना काम दिखा दिया और अली को अपने कदम पीछे लेने पड़े। 
 
अली इन दिनों कैटरीना कैफ को लेकर 'सुपर सोल्जर' बना रहे हैं जो कि एक सुपरहीरो फिल्म है। इसी से साबित होता है कि उन्होंने मिस्टर इंडिया वाली गली को छोड़ दिया है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

एक्ट्रेस वीजे चित्रा ने 28 साल की उम्र में होटल में किया सुसाइड