Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सूर्यवंशी और 83 की रिलीज डेट जनवरी में होगी फिक्स

Advertiesment
हमें फॉलो करें सूर्यवंशी और 83 की रिलीज डेट जनवरी में होगी फिक्स
, बुधवार, 9 दिसंबर 2020 (06:33 IST)
कोरोनाकाल के कारण कई फिल्मों का प्रदर्शन अधर में लटक गया। ज्यादातर फिल्म निर्माताओं ने परिस्थिति सही होने का इंतजार करना मुनासिब नहीं समझा। ओटीटी प्लेटफॉर्म को बेच कर कम मुनाफे में ही वे यह सोच कर संतुष्ट हो गए कि जो मिला वही सही। लेकिन दो बड़ी फिल्म के निर्माता अभी भी परिस्थिति सही होने का इंतजार कर रहे हैं। रिलायंस एंटरटेनमेंट की सूर्यवंशी और 83 की रिलीज अटकी हुई है। 
 
सूर्यवंशी को रोहित शेट्टी ने बनाया है जिसमें अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ जैसे दमदार सितारे हैं। अजय देवगन और रणवीर सिंह भी क्रमश: सिंघम और सिम्बा वाले रोल में नजर आएंगे। फिल्म के ट्रेलर ने भी धमाल मचा दिया था। यह फिल्म मार्च 2020 में रिलीज होनी थी। 
 
83 को कबीर खान ने निर्देशित किया है। 1983 में क्रिकेट का विश्वकप जीतने वाली टीम की कहानी इसमें दिखाई गई है। रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के अलावा कई प्रतिभाशाली कलाकार इस फिल्म में है। यह मूवी अप्रैल 2020 में रिलीज होनी थी। 
 
परिस्थितियों का सही इंतजार करते-करते नौ से दस महीने हो गए हैं, लेकिन अभी भी रोशनी की किरण नजर नहीं आ रही है। फिल्म के निर्माताओं ने फैसला लिया है कि वे जनवरी 2021 के पहले सप्ताह में यह तय करेंगे कि फिल्मों को कब रिलीज करना है। तब वे रिलीज डेट अनाउंस करेंगे। 
 
ऐसा नहीं है कि इन फिल्म वालों पर ओटीटी प्लेटफॉर्म वालों ने डोरे नहीं डाले हैं, लेकिन अब तक ये निर्माता टस से मस नहीं हुए हैं। लेकिन कब तक वे भी आखिर इंतजार करेंगे। संभव है कि यदि ऐसी स्थिति ही सिनेमाघर की बनी रही तो ये फिल्में भी ओटीटी के जरिये देखने को मिले। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

‘वंडर वुमन 1984’ मेरी सबसे मुश्किल फिल्म है: गैल गैडोट