कुछ दिनों पहले फरहान अख्तर अपनी गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर के साथ मालदीव में वेकेशन मनाने गए थे। उन्होंने वहां की एक वीडियो को अब इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जिसे देख अनिल कपूर बहुत प्रभावित हो गए हैं। इस वीडियो में फरहान पूल में ड्रिंक इंजॉय करते नजर आ रहे हैं।
 
									
			
			 
 			
 
 			
					
			        							
								
																	
									
										
								
																	
	वीडियो में फरहान एक पूल में अपने हाथ में बीयर के साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं। तभी वीडियो रिवाइंड होता है और फरहान एक पल में पानी में नजर आते हैं और दूसरे मिनट में वह पुल पर खड़े हो जाते हैं। पुल पर खड़े होते ही उनकी तरफ एक हवा में लहराते हुए गॉगल आता है, जिसे कैच कर फरहान बडे ही स्टाइल से आंखों पर लगते हैं और थमनेल दिखाते हैं।
 
									
											
									
			        							
								
																	
									
										
								
																	
									
										
								
																	
	फरहान के इस पोस्ट पर जिसने सबसे बेस्ट रिस्पॉन्स दिया, वह अनिल कपूर हैं। उन्होंने कमेंट किया कि वह अगले जन्म में फरहान जैसी बॉडी चाहते हैं। 
 
									
											
								
								
								
								
								
								
										
			        							
								
																	
									
										
										
								
																	
	फरहान अख्तर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह डायरेक्टर राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म 'तूफान' में नजर आएंगे। फरहान इस फिल्म में एक बॉक्सर की भूमिका में हैं। यह फिल्म 2020 के आखिरी में रिलीज होगी। वहीं अनिल कपूर की फिल्म मलंग 7 फरवरी को रिलीज होने वाली है।