मशहूर रैपर अपने एक गाने की वजह से मुश्किलों में फंस गए हैं। हाल ही में बादशाह का म्यूजिक वीडियो 'पानी पानी' रिलीज हुआ था। इस गाने में बिना मंजूरी ऊंट और घोड़ों का इस्तेमाल करने का आरोप है।
एनिमल वेल्फेयर बोर्ड ऑफ इंडिया यानी AWBI ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए सॉन्ग के प्रोड्यूसर्स को नोटिस जारी किया है। खबरों के अनुसार चंडीगढ़ के पंडित राव धरेनवर की शिकायत पर भारतीय पशु कल्याण बोर्ड ने बादशाह को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। जवाब देने के लिए बोर्ड ने बादशाह को 7 दिन का समय दिया है।
पंडितराव ने कहा कि इस गाने में इस्तेमाल किए जाने वाले जानवरों के लिए बोर्ड से कोई एनओसी नहीं लिया गया है। ये सिर्फ परफॉर्मिंग एनिमल (रजिस्ट्रेशन) रूल्स 2001 का ही उल्लंघन नहीं है बल्कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की भी अवमानना है। इस सॉन्ग में जानवरों के इस्तेमाल के अलावा महिलाओं को बेइज्जत करने वाले शब्दों का इस्तेमाल किया गया है।
बता दें कि बादशाह के गाने 'पानी पानी' गाने में बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस अपने डांस का जलवा दिखाती नजर आ रही है। इस गाने को राजस्थान में जैसलमेर के गर्म तापमान में बड़े पैमाने पर शूट किया गया था। इस गाने को बादशाह ने सारेगामा के साथ असोसिएशन में आस्था गिल के साथ लिखा, कंपोज और गाया है।