Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अंकिता लोखंडे की शादी की रस्में हुईं शुरू, विक्की जैन बोले- मी आमच्यावर प्रेम करतो…

Advertiesment
हमें फॉलो करें अंकिता लोखंडे की शादी की रस्में हुईं शुरू, विक्की जैन बोले- मी आमच्यावर प्रेम करतो…
, शुक्रवार, 3 दिसंबर 2021 (13:55 IST)
टीवी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) काफी लंबे समय से बिजनेसमैन विक्की जैन (Vicky Jain) संग रिलेशनशिप में हैं। सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) से ब्रेकअप के बाद अंकिता की लाइफ में विक्की आए थे। बीते काफी समय से अंकिता और विक्की की शादी की खबरें सुर्खियों में थी।

 
अब अंकिता लोखंडे की शादी की रस्में शुरू हो चुकी है। होने वाले दूल्हा और दुल्हन ने अपनी की शादी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है। इन तस्वीरों में अंकिता और विक्की मराठी दूल्हा-दुल्हन के गेटअप में नजर आ रहे हैं। 
 
webdunia
तस्वीरों में अंकिता पिंक और गोल्डन बॉर्डर वाली ग्रीन साड़ी पहने दिख रही हैं। वहीं विक्की जैन ने सिंपल कुर्ता पजामा पहना हुआ है। इन तस्वीरो को शेयर करते हुए अंकिता लोखंडे ने कैप्शन में लिखा, 'पवित्र।' इसके साथ उन्होंने हैशटैग preweddingfestivities भी शेयर किया है।
 
वहीं विक्की जैन ने तस्वीरें शेयर करते हुए मराठी में कैप्शन लिखा है। उन्होंने लिखा, मी आमच्यावर प्रेम करतो… BUT… पिक्चर तो अभी बाकी है मेरे दोस्त… #AnVikikahani 
 
बता दें ‍कि अंकिता और विक्की एक-दूसरे को साल 2018 से डेट कर रहे हैं। एक इंटरव्यू के दौरान अंकिता लोखंडे ने‍ विक्की जैन संग अपने रिश्ते और शादी को लेकर बातचीत की थी। उन्होंने कहा था, किसी भी लड़की के लिए शादी एक बहुत खूबसूरत एहसास होता है। हां मैं अपी शादी को लेकर उत्साहित हूं।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शादी करने के लिए तैयार हैं सारा अली खान, लेकिन होने वाले दुल्हे को मानना होगी यह शर्त