सेक्सकर्मियों पर बनी फिल्म ने 5 ऑस्कर जीते: ऑस्कर जीतने वाली पहली 18+ रेटेड फिल्म 'अनोरा' की अनोखी कहानी

WD Entertainment Desk
मंगलवार, 4 मार्च 2025 (12:34 IST)
हॉलीवुड में हर साल सैकड़ों फिल्में बनती हैं, लेकिन कुछ ही ऐसी होती हैं जो न सिर्फ दर्शकों का दिल जीतती हैं, बल्कि अवॉर्ड की दुनिया में भी छा जाती हैं। 97वें ऑस्कर अवॉर्ड्स (2025) में एक ऐसी ही फिल्म ने तहलका मचा दिया—'अनोरा'। यह फिल्म सेक्सकर्मियों की जिंदगी पर आधारित है और इसने 5 ऑस्कर अवॉर्ड अपने नाम किए। 
 
'अनोरा' ने बेस्ट पिक्चर, बेस्ट एक्ट्रेस, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट एडिटिंग और बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले जैसे बड़े सम्मान जीतकर ‘अनोरा’ ने साबित कर दिया कि सच्ची कहानियाँ और बेहतरीन कला दुनिया को हिला सकती हैं। आइए जानते हैं इस फिल्म की कहानी और इसकी सफलता का राज।
 
अनोरा की कहानी: सेक्सकर्मी की जिंदगी का सच
'अनोरा' फिल्म की कहानी एक युवा सेक्स वर्कर 'आनी' के इर्द-गिर्द घूमती है, जो ब्रुकलिन में रहती है। आनी की जिंदगी तनाव, मजबूरी और संघर्षों से भरी है। लेकिन एक दिन उसकी मुलाकात एक अमीर रूसी लड़के से होती है। दोनों के बीच दोस्ती होती है, जो जल्द ही प्यार में बदल जाती है। 
 
अपनी खुशी और सहमति से दोनों शादी कर लेते हैं। लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं होती—शादी के बाद जो होता है, वो डरावना और भावनात्मक रूप से गहरा है। यह फिल्म समाज के उस तबके की जिंदगी को दिखाती है, जिसे अक्सर नजरअंदाज कर दिया जाता है। निर्देशक सीन बेकर ने इसे इतनी संवेदनशीलता से पेश किया कि दर्शक और क्रिटिक्स दोनों इसके दीवाने हो गए।
 
ऑस्कर में ‘अनोरा’ का जलवा
3 मार्च 2025 को लॉस एंजिल्स में हुए 97वें ऑस्कर अवॉर्ड्स में 'अनोरा' ने धूम मचा दी। इस फिल्म ने न सिर्फ बेस्ट पिक्चर का खिताब जीता, बल्कि चार अन्य कैटेगरीज में भी बाजी मारी।
 
बेस्ट एक्ट्रेस : माइकी मेडिसन ने आनी के किरदार को इतनी खूबसूरती से निभाया कि उन्हें यह अवॉर्ड मिला।  
बेस्ट डायरेक्टर : सीन बेकर ने अपने निर्देशन से इतिहास रच दिया।  
बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले : फिल्म की कहानी की मौलिकता को भी सम्मान मिला।  
बेस्ट एडिटिंग : फिल्म की कसी हुई एडिटिंग ने इसे और प्रभावशाली बनाया।
 
खास बात यह है कि सीन बेकर ने इस फिल्म को प्रोड्यूस, लिखा, डायरेक्ट और एडिट भी किया। एक ही फिल्म के लिए चार ऑस्कर जीतने वाले वे पहले व्यक्ति बन गए हैं। इससे पहले वॉल्ट डिज्नी ने 1953 में चार ऑस्कर जीते थे, लेकिन वे अलग-अलग फिल्मों के लिए थे।

सम्बंधित जानकारी

रश्मिका मंदाना पर लगा कन्नड़ भाषा का अपमान करने का आरोप, कांग्रेस विधायक बोले- सबक सिखाना पड़ेगा

ब्रिटिश फिल्म इंस्टीट्यूट के फ्लेयर 2025 में चुनी जाने वाली एकमात्र भारतीय फीचर फिल्म बनी वी आर फहीम एंड करुण

अभय देओल की फिल्म रोड इस दिन दोबारा सिनेमाघरों में देगी दस्तक

सिकंदर के पहले गाना जोहरा जबीं का टीजर रिलीज, सलमान खान-रश्मिका मंदाना की एनर्जेटिक परफॉर्मेंस से सजेगा डांस फ्लोर

नेचुरल स्टार नानी की फिल्म द पैराडाइज का रॉ स्टेटमेंट हुआ रिलीज, दिखी जबरदस्त कहानी की झलक

Loveyapa review: मोबाइल की अदला-बदली से मचा स्यापा

देवा मूवी रिव्यू: शाहिद कपूर और टेक्नीशियन्स की मेहनत पर स्क्रीनप्ले लिखने वालों ने पानी फेरा

Sky Force review: एयर फोर्स के जांबाज योद्धाओं की कहानी

आज़ाद मूवी रिव्यू: अमन-साशा की बिगड़ी शुरुआत, क्यों की अजय देवगन ने यह फिल्म

इमरजेंसी मूवी रिव्यू: कंगना रनौट की एक्टिंग ही फिल्म का एकमात्र मजबूत पक्ष

अगला लेख